सीवरेज चेम्बर साफ करते समय कर्मचारियों को लगी गैस, कुल्लू अस्प्ताल में हो रहा इलाज

कुल्लू अस्प्ताल में हो रहा इलाज

1

सीवरेज चेम्बर साफ करते समय कर्मचारियों को लगी गैस, कुल्लू अस्प्ताल में हो रहा इलाज

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते हाथी थान में जल शक्ति विभाग के सीवरेज नंबरों को साफ करते समय सफाई कर्मचारियों को गैस लग गई। जिसके चलते वे बेहोश हो गए। सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें चेम्बर से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हाथी थान में कुछ दिनों से सफाई कर्मचारियों की टीम चेम्बरो को साफ कर रही थी। ऐसे में मंगलवार दोपहर के समय चेम्बर के भीतर 2 कर्मचारी काम कर रहे थे। गैस अधिक होने के कारण दोनों की हालत खराब हो गई। जिसके चलते उपचार के लिए उन्हें कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया। वहीं जल शक्ति विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा का कहना है कि दोनों कर्मचारियों की हालत अब ठीक है और चेंबर में गैस लगने के कारण दोनों की तबीयत खराब हो गई थी। अब दोनों कर्मचारियों को कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.