हरोली के चार नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन : गौरव चौधरी, एसडीएम

हरोली के चार नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन : गौरव चौधरी, एसडीएम

0

हरोली के चार नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

ऊना

Mahesh Gautam
District bureau chief

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत गोंदपुर बुल्ला के वार्ड 4 में अशोक कुमार और वार्ड 1 में शेखर, बाथड़ी के वार्ड 8 में चुनचुन, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में नरेश कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदसाली अप्पर के वार्ड 5 में बोधराज और भदसाली हार के वार्ड 2 में संजीव कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 2 में अनूप कुमार, भैणी खड्ड के वार्ड 3 में गोपाल सिंह, रोड़ा के वार्ड 4 में पंकज, कांगड़ के वार्ड 7 में शिखा कपिल, बढ़ेड़ा के वार्ड 6 में सुमन, भदसाली अप्पर के वार्ड 7 में विक्रम सिंह व भदसाली लोअर के वार्ड 8 में बक्शीश सिंह के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.