गौरव की बात: उमेश शर्मा मोरक्को के मारकेच में होने वाले इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के 46वें सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करेंगे

0

गौरव की बात: उमेश शर्मा मोरक्को के मारकेच में होने वाले इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के 46वें सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करेंगे
सड़क परिवहन कर्मचारियों के साथ – साथ हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश एवं जनजातीय क्षेत्र में कार्य कर रहे परिवहन श्रमिको की समस्याओं पर होगी चर्चा

केलंग

मुनीष कौंडल, चीफ एडिटर

13अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक मोरक्को के मारकेच में होने वाले इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के 46 वें सम्मेलन का प्रतिनिधित्व हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग क्षेत्र में कार्यरत उमेश कुमार शर्मा करेंगे । इस सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 150 देशों के परिवहन उद्योग से जुड़े परिवहन,रेलवे, मेट्रो ट्रांसपोर्ट,टूरिज्म ट्रांसपोर्ट,हवाई जहाज,समुद्री जहाज उद्योग से जुड़े विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में भारत में सार्वजनिक परिवहन उद्योग से जुड़े परिवहन कर्मचारियों की कार्य स्थल पर कार्य करने की स्थिति,पर चर्चा होगी । हिमाचल वासियों के लिए गौरव की बात यह है कि इस सम्मेलन में भारत की ओर से उमेश शर्मा प्रतिनिधित्व करेगें।

बता दें उमेश कुमार शर्मा 39 सालो में परिवहन निगम के अपने लम्बे कार्यकाल में लगभग 30 सालो से निगम के कर्मचारी हित में इंटक संगठन के माध्यम से कार्य कर रहे है । वर्तमान में परिवहन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, इंटक हिमाचल प्रदेश के महामंत्री तथा आल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के मंत्री के दायित्व का निर्वाहन कर रहे है। इससे पहले उमेश शर्मा जापान,बुल्गेरिया, कनेडा,नेपाल तथा बेल्जियम जैसे देशों में परिवहन कर्मचारियों का प्रतिनिधत्व कर चुके है। उमेश कुमार एक मात्र ऐसे श्रमिक नेता है जो अपने सेवाकाल में जनजातीय क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए भी व्यक्तिगत हितों के बजाए निगम हित व कर्मचारी हित को सर्वोपरि रखते है। उमेश शर्मा का कहना है की वो इस सम्मेलन में देश के सड़क परिवहन कर्मचारियों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश एवम जनजातीय क्षेत्र में कार्य कर रहे परिवहन श्रमिको की समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.