बड़ा सवाल : जव कोई सडक प्रधानमंत्री ग्रांम सडक योजना या सी आर एफ के तहत बन रही है तो उस पट्टिका में स्थानीय सांसद व केन्द्रीय सडक मन्त्री का नाम क्यों नहीं इस विषय को सांसद राजीव भारद्वाज , इन्दु गोस्वामी लोकसभा व राज्य सभा में उठाएं 

0

जव कोई सडक प्रधानमंत्री ग्रांम सडक योजना या सी आर एफ के तहत बन रही है तो उस पट्टिका में स्थानीय सांसद व केन्द्रीय सडक मन्त्री का नाम क्यों नहीं?

इस विषय को सांसद राजीव भारद्वाज , इन्दु गोस्वामी लोकसभा व राज्य सभा में उठाएं

– प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा यह सर्वविदित है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नायक परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतवर्ष के प्रत्येक गांव को सड़क से जोडने के लिए एक ऐसी महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रांम सडक योजना शुरू की जिसने तमाम होन्दोस्तान के गाँव गाँव में अलख जगा करके रख दिया ।

पूर्व विधायक ने कहा आज भी ढाई दशक के वाद यह योजना उतनी ही लोकप्रिय है। परिणामस्वरूप वाजपेयी जी के शासन के उपरांत चाहे दस वर्ष तक सरदार मन मोहन जी की सरकार रही हो या आज वर्तमान में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की सरकार है । यह योजना बदस्तूर चलती आ रही है।

पूर्व विधायक ने लोकसभा सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज व राज्य सभा सांसद इन्दु गोस्वामी जी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा जिस पालमपुर नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नम्बर सात विन्द्रावन में वह रहते हैं। यहाँ गत वर्ष हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी ने स्थानीय विधायक श्री आशीष बुटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में जो सड़क के उन्नतिकरण का भूमि पूजन विला कैमलिया में किया ।

यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रांम सड़क योजना के फेज थर्ड के अन्तर्गत विन्द्रावन से वाया फाटा , चिम्वलहार चिल्ड्रन पार्क , सरकारी सिद्धपुर , मोहरला , कल्याडकर , फरेड , समूला खास तक बनेगी ।

पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा इस सड़क के उन्नतिकरण अर्थात इम्प्रूबमैन्ट एवं अपग्रेडेशन का कार्य तो काफी समय से चला है। मगर भूमि पूजन की यह पट्टिका अव विन्द्रावन स्कूल की कुछ ही दूरी पर सड़क के साथ लगा दी गयी है । इस पट्टिका में कोन सी मद के अधीन यह सडक बन रही है । किसी प्रकार का कोई ज़िक्र नहीं ।

पूर्व विधायक ने इन दोनों सांसदों से कहा कि यह विषय देश के सर्वोच्च सदन में गूंजना चाहिए कि जहाँ भी प्रधानमंत्री ग्रांम सड़क योजना या सी आर एफ के तहत इस प्रकार की सडकें बन रही हैं। उनका भूमि पूजन , शिलान्यास या उदघाटन उस संसदीय क्षेत्र के सांसद की गरिमामयी उपस्थिति में ही होना चाहिए । जिससे उस इलाके की जनता को पता चल सके कि यह सड़क श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार के अभूतपूर्व सहयोग से बन रही है। लेकिन यहाँ तो इस पट्टिका में सांसद का नाम तो दूर भारत वर्ष एवं प्रदेश के लोक निर्माण मन्त्री का नाम तक नहीं है।

Leave A Reply