पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोया है, घनश्याम के हौंसले बुलंद

0

♦गोंदिया जिल्हे के सालेकसा ग्राम मुंडीपार में सोनपुरी पंचायत समिति क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम नागपूरे इनके द्वारा चुनाव के दौरान मुंडिपार बुथ पर कांग्रेस के पंचायत समिति के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के द्वारा दुसरें राजनैतिक दलो के समर्थको पर गाली गलौज कर हमला बोल अभद्र गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी गई।
जिसकी पीड़ित महिला को आज तक उचित न्याय संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा न्याय नहीं मिल पाया, आरोपी घनश्याम नागपुरे पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई।
घनश्याम नागपुरे इनका मनोबल उचा होने के कारण आज पुन्हा गांव में एक महिला का उसी के निजी जगह पर मकान बन रहा था उसे जाकर इन्होंने अपने समर्थको के साथ जाकर बांधकाम को उध्वस्त किया महिला द्वारा रोकने का प्रयास किया तब घनश्याम एवं उनके साथियों ने उस महिला पर हमला किया जिस कारण उसे चोटे आईं महिला को बचाने वाला व्यक्ति भी घायल हुआ। इन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर अभद्र व्यवहार किया एवं साथ ही कहा आमदार कोरोटे मेरा खास आदमी होकर पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।
पीड़ित महिला एवं घायल व्यक्ति पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई इतना सब होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोया है।
विश्वस्थ सूत्रों से पता चला है कि आमदार कोरोटे के दबाव में आकर सालेकसा पुलिस प्रशासन सही कार्यवाही नहीं कर रही हैं। जिस वजह से घनश्याम नागपुरे एवं समर्थको के द्वारा मुंडिपार ग्राम में लगातार गुंडागर्दी की जा रही जिससे ग्रामीणों में दहशत एवं आतंक का वातावरण निर्माण हो रहा है।
अब देखना होगा कि ? आगे सालेकसा पुलिस प्रशासन कौनसी उचित कार्यवाही करेंगा यह जनता में चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं।
गोंदिया न्यूज़ संपादक उमेश चतुर्वेदी

Leave A Reply