कर्मचारी संगठन द्वारा ही कर्मचारियों के करोड़ों रूपए का घोटाला! NPS Go Back

1

 

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने एनपीएस कर्मियों से पूछा कि क्या उनकी पेंशन कलेंडर छापने , करोड़ो का फंड एकत्रित करने व गरीब एनपीएस कर्मियों के बीमे करने से बहाल हो जाएगी । अगर हो जाएगी तो आज तक करोड़ो का फंड इकट्ठा कर डकारने वाला संगठन ऐसा क्यों नही कर पाया ।

हम कर्मचारी हैं और हमें कोई हक नही कि हम अपने पेंशन से बंचित कर्मचारियों को ठगें।

कुछ लोग तो पेंशन से वंचित कर्मचारियों के 2000 के बीमे कर रहे हैं ।

सरकार को ऐसे संगठनों पर लगाम कसनी चाहिए जो बिना विभागीय अनुमति के कर्मचारियों की इंशोरन्स कर कमीशन खा रहे हैं और साथ ही करोड़ो का फंड इकट्ठा किया परन्तु किसी प्रकार का आडिट नही हुआ जो कि ऐसे संगठन पर प्रश्न चिन्ह है जो मोर्चा पर उंगलियां उठा रहे हैं ।

जब इनका जेब खर्च खत्म हो जाता है तो 200 -200रुपये की पर्चियां काटना शुरू कर देते है । मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमने आज तक किसी प्रकार का फंड इकठ्ठा नही किया और अब मात्र 20 रुपये की सदस्यता पर्ची रखी है ताकि निर्धन कर्मचारी भी सदस्यता ले सके ।

पिछले साल हमने अपने मोर्चा की आय -व्यय का आडिट भी करवाया है ताकि एनपीएस कर्मियों के साथ मिलकर पारदर्शिता से कार्य किया जा सके ।

मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के लिए तन ,मन ,धन से कार्य कर रहा है । परन्तु पेंशन बहाली का दावा करने वाला संगठन पेंशन मुद्दे को छोड़कर मोर्चा से लड़ रहा है और आए दिन अनाप शनाप मोर्चा के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहा है । हमें अखबारी मोर्चा कहने वाला संगठन खुद भी चिंतन करे कि करोड़ों के चंदे को चार पांच लोगों ने किस प्रकार खाया और अब मुद्दे का राजनीति करण करवा कर एनपीएस कर्मियों को गुमराह किया जा रहा है ।

सदस्यता अभियान तीन साल में एक बार होता है परन्तु इनके लिए यह रोज का कार्य है । 2015 से कार्य करने वाला यह संगठन अभी तक रिटायर कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन नही दिलवा पाया । और बात होती है पुरानी पेंशन बहाल करने की जो कि सत्यता से कोसों दूर है ।

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की इस समय एनपीएस कर्मी विधायक के द्वार मुहिम के तहत हर विधायक को ज्ञापन सौंप कर एनपीएस कर्मियों की बात कर रहा है और साथ ही हर रोज काले विल्ले लगाकर एनपीएस का विरोध व्यक्त कर रहा है और 31 मार्च के बाद भूख हड़ताल पर बैठने की रणनीति बना चुका है ।

पेंशन मुद्दे पर कार्य कर रहे अन्य संगठन का हम सम्मान करते हैं पर इस संगठन को भी चाहिए कि वे मोर्चा की रणनीति का सम्मान करें व साथ दें न कि सोशल मीडिया पर घटिया बातें लिख कर मुहिम को कमजोर करें।पेंशन हर कर्मचारी का हक है और यह हक हम जल्द वापिस लेंगे चाहे किसी भी राजनीतिक दल का शासन हो ।

आज 18 वें दिन भी सिविल अस्पताल के कर्मियों ने जिला कांगड़ा महासचिव की अध्यक्षता में काले रिवन लगाकर एनपीएस गो बैक का नारा लगाया – पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.