बेटी को जन्म देने वाली 6 महिलाओं को सम्मानित किया मंजूषा सहायता केंद्र ने

नमस्कार दोस्तो,

मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल का स्थापना दिवस समारोह 11 अप्रैल 25 के दिन केन्द्र के प्रांगण में आयोजित किया गया।

समारोह की मुख्यातिथि डाक्टर भावना धीमान और वरिष्ठ अतिथि स्क्वाड्रन लीडर मोनिका थीं।

इस वर्ष का समारोह बेटियों को समर्पित था। छः वे माताएं सम्मानित की गई जिन्होंने अपनी कोख से बेटी को जन्म दिया है।

केन्द्र हर रोज़ किसी न किसी जरूरतमंद को सहायता पहुंचाता है मगर स्थापना दिवस के दिन 1 लाख 73 हज़ार 8 सौ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

अध्यक्ष

Comments are closed.