गोकुल बुटेल के साथ की विभिन्न विषयों पर चर्चा, एफएनएफ  दक्षिण एशिया  का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा टी गार्डन और टी फैक्ट्री

*एफएनएफ  दक्षिण एशिया  का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा टी गार्डन और टी फैक्ट्री* 

गोकुल बुटेल के साथ की विभिन्न विषयों पर चर्चा*   

पालमपुर 27 अप्रैल – मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार  नवाचार, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस (कैबिनेट रैंक) गोकुल बुटेल से फ्रेडरिक नौमन फाउंडेशन फॉर फ्रीडम (एफएनएफ) दक्षिण एशिया के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

धर्मशाला स्टडी टूर पर फ्रेडरिक नौमन फाउंडेशन फॉर फ्रीडम (एफएनएफ) दक्षिण एशिया के प्रतिनिधिमंडल में फाउंडेशन सह संस्थापक और ऑस्ट्रिया के सांसद वीट डेंगलर, क्रोएशिया गणराज्य के हॉनरेरी काउंसिल विक्टर पाइल, दक्षिण एशिया संवाददाता एंड्रियास फ्रांज, जेना के नगर परिषद सदस्य स्टीफन बेयर सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।

गोकुल बुटेल के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने पालमपुर के टी गार्डन और टी फैक्ट्री का दौरा भी किया। इस दौरान गोकुल बुटेल चाय नगरी पालमपुर के बारे में प्रतिनिधि मंडल को अवगत करवाया। उन्होंने यहां पर उपस्थित चाय के बागानों में किस प्रकार से चाय की खेती और चाय के दौरान से लेकर फैक्ट्री तक पहुंचाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने पालमपुर के पारंपरिक व्यंजनों के बारे में भी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल ने भी पालमपुर की सुंदरता को निहारा।

गोकुल बुटेल ने इससे पहले प्रतिनिधिमंडल को पालमपुर की कांगड़ा चाय और पारंपरिक कांगड़ी  धाम भी खिलाई। इस दौरान बुटेल ने  पालमपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में भी बताया और पर्यटन गतिविधियों को और अधिक विकसित करने के लिए भी चर्चा भी की ।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार का पालमपुर के बारे में जानकारी देने और स्वागत करने पर आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल के  माता- पिता ने भी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।

Comments are closed.