यादवेंद्र गोमा ने विभाग के राज्य पदाधिकारियों को जिला व ज़ोन के प्रभारी बनाकर तय कीं जिम्मेदारियां

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY

शिमला

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के अनुमोदन के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष ईंजीनियर पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा ने विभाग के राज्य पदाधिकारियों को जिला व ज़ोन के प्रभारी बनाकर जिम्मेदारियां तय कर दी है।
सैन राम नेगी को सिरमौर, ऊषा तोमर सोलन, जीवन कुमार हमीरपुर, विद्या सागर चौहान शिमला ग्रामीण, मोहन नेगी शिमला शहरी, दिग्विजय मलहोत्रा बिलासपुर, शकुन्तला कश्यप किन्नौर, गोकुल सहगल लाहुल स्पीति, करतार चन्द भाटिया ऊना व राजकपूर को चम्बा जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इसके अतिरिक्त विजय कुमार (पालमपुर) को मंडी जिला के सुंदरनगर, करसोग, नाचन, धर्मपुर व सरकाघाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालकृष्ण (बंटी) को मंडी सदर, सराज, द्रंग, जोगिंदरनगर व बल्ह की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ब्रह्म दास चौहान को कांगड़ा जिला के पालमपुर, जयसिंहपुर, सुलह व बैजनाथ तथा मदन डोगरा को कांगड़ा, नगरोटा, शाहपुर व धर्मशाला और पंजाब सिंह को देहरा, जस्वा परागपुर व ज्वालामुखी की जिम्मेदारी जबकि मिलखी राम को नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व ज्वाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है
यह जिम्मेदारियां तत्काल प्रभाव से प्रभावी मानी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष गोमा ने कहा है कि सभी पदाधिकारी सम्बन्धित जिला अध्यक्षों से सम्पर्क करके शीध्रता से अपना-अपना कार्य शुरू करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.