केंद्रीय भाजपा सरकार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन जल्द बहाल होगी
बीजेपी नेता अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दो लाख कर्मचारी समानता के हक की बात कर रहे हैं वे विभिन्न संगठनों के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख रहे हैं । हिमाचल प्रदेश से न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने दिल्ली से लगी इस न्यूज को हिमाचल प्रदेश के एनपीएस कर्मियों के लिए अच्छी खबर बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न संगठन एनपीएस कर्मियों की ओल्ड पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे हैं । बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल है और एनपीएस कर्मी एनपीएस कर्मी एनपीएस प्रथा को बन्द करने की बात कह रहे हैं । राज्य महासचिव रजिंदर स्वदेशी ने भी कहा कि एनपीएस प्रथा के तहत हर महीने अरवों रुपया सरकारी खजाने से एक निजी कम्पनी जो कि मुंबई से काम कर रही है ,जा रहा है । शायद उसमें बड़े बड़े राजनेताओं के भी शेयर हैं । आम लोग गरीबी की मार झेल रहे हैं और कर्मचारी लोग सरकार की नीतियों से परेशान हैं । इतना पैसा कर्मचारियों के नाम पर एक निजी कम्पनी को दिया जा रहा है फिर भी आम जनता चुप है। जब कर्मचारी न्याय की बात करते हैं तो जनता कर्मचारियों को ही बुरा भला कहना शुरू कर देती है । जबकि हमने बार बार कहा कि आप नेताओं की पेंशन बन्द करवाएं । पुरानी पेंशन देकर किसी भी सरकार को घाटा नही है बल्कि हर महीने जो 14 फीसदी के हिसाब से सरकारी खजाने से अरबों रुपये हर महीने एक निजी कम्पनी को दिए जा रहे हैं उसमें घाटा है । इसी नीति की बजह से देश मे आर्थिक घाटा है । यद्यपि हमारा देश अभी भी अमीर है । पर कुछ लोग गलत नीतियां बना कर देश को कंगाल कर रहे हैं ।