अब कुल्लू अस्पताल में होगा बच्चो के सुनने की क्षमता का टैस्ट, पहले शिमला और टांडा अस्पताल का करना पड़ता था रुख, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने किया सेवा का शुभारंभ।

0

अब कुल्लू अस्पताल में होगा बच्चो के सुनने की क्षमता का टैस्ट
पहले शिमला और टांडा अस्पताल का करना पड़ता था रुख
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने किया सेवा का शुभारंभ।

मुनीष कौंडल, Chief Editor

MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में अब छोटे बच्चों के सुनने की क्षमता का टेस्ट किया जाएगा। ऐसे में इस सुविधा का जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी क्षेत्र के लोगो को फायदा मिलेगा।

इससे पहले इस टेस्ट के लिए लोगों को शिमला और टांडा अस्पताल का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में ही लोगों को यह सुविधा मिलेगी। सीपीएस सुंदर ठाकुर के द्वारा इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि ब्रेन इवोक्ड रिस्पॉन्स ऑडिटरी (BERA) 1 से 3 साल की उम्र के बच्चों पर की जाने वाली एक श्रवण परीक्षा है। इस बीच कम उम्र के बच्चों के लिए ओटो एकॉस्टिक एमिशन (OAE) परीक्षा ली जा सकती है। यदि BERA परीक्षण के परिणाम अच्छी स्थिति में बताए जाते हैं। तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि बच्चे का श्रवण कार्य सामान्य सीमा के भीतर है और आगे कोई चिकित्सा उपचार आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि BERA परीक्षण के परिणाम असामान्य घोषित किए जाते हैं। तो परीक्षण श्रवण सीमा के अनुमान श्रवण सहायता का उपयोग करके जितनी जल्दी हो सके। श्रवण पुनर्वास किया जाना चाहिए। ऐसे में इस BERA परीक्षण में ही लगभग एक घंटा लगता है।
Sunder Singh Thakur

Leave A Reply

Your email address will not be published.