GOOD NEWS : कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लोग करवा पाएंगे अशुद्ध जल की पहचान : H.K. CHAUDHARY, VICE CHANCELLOR

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लोग करवा पाएंगे अशुद्ध जल की पहचान

0

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लोग करवा पाएंगे अशुद्ध जल की पहचान

INDIA REPORTER TODAY

B.K. SOOD

SENIOR EXECUTIVE EDITOR, HR MEDIA GROUP
Bksood: Senior Executive Editor
रोटरी क्लब पालमपुर के प्रयासों से सोमवार को चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के अधीन पशु जन स्वास्थ्य एवं  जानपदिक रोग विज्ञान विभाग में “स्वच्छ नीर स्वच्छ शरीर” के तहत एक स्थाई परियोजना का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच् के चौधरी ने किया ।।रोटरी क्लब पालमपुर की यह कल्पनात्मक  परियोजना जो पालमपुर की एक समाजसेवी संस्था फार्म टेक्नोक्रेट्स के सौजन्य से कृषि विश्वविद्यालय के उक्त विभाग में शुरू की गई  जिसमें कोई भी  अपने घरों का, अपने गांव के विभिन्न स्त्रोतों का, पब्लिक नलों के पानी की गुणवत्ता का आकलन करवा सकता है । साथ ही यहां  इसे पीने योग्य बनाने के लिए पानी के उपचार के लिए तकनीकी सलाह भी प्रदान की जाएगी। उक्त बिभाग के विभागीय अध्यक्ष डाक्टर ए केे पंडा ने इस टेस्टिंग प्रणाली का पूरा डेमोंसट्रेशन दिया।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चौधरी ने कहा किए रोटरी क्लब के प्रयासों से सुझाई गई यह परियोजना बहुत ही कारगर सिद्ध होगी तथा पानी से उत्पन्न होने वाले रोगों से लोगों को निजात दिलाएगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली शुद्ध जल प्रयोग  पर भी आधारित रहती है तथा  कोविड 19 समय में  शुद्ध जल प्रयोग की बहुत ही महत्वता रहेगी। रोटरी क्लब पालमपुर के  अध्यक्ष डॉक्टर आदर्श कुमार ने कहा कि उनके मन में यह विचार तब आया जब उन्हें पता चला कि विकासशील देशों में अनुमानित 80% और  एक तिहाई से अधिक लोगों की मौत दूषित पानी से होती है । उन्होंंने कहा कि रोटरी  क्लब पालमपुर  तथा  सेवानिवृत कृषि बिभाग अधिकारियों के “फार्म टेक्नोक्रेट ”फोरम तथा कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से  पालम घाटी में पीने के पानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। इस अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा  कृषि विश्वविद्यालय की डेयरी से जुड़े लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर भी  निशुल्क बांटे गए।
इस मौके पर कृषि कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर मनिंदर शर्मा,  फार्म टेक्नोक्रेट फॉर्म के अध्यक्ष डॉक्टर बी सी अवस्थी, रोटरी क्लब एवम फार्म टेक्नोक्रेट सदस्य  तथा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ एच के चौधरी अन्य पदाधिकारी जल टेस्टिंग की जानकारी लेते हुए
 इस अवसर पर कुलपति डॉ एच् के चौधरी को  पुष्पगुच्छ देकर  सम्मानित किया गयाI

Leave A Reply

Your email address will not be published.