उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर चेक रखे सरकार क्योंकि ये करवा रहे सरकार की किरकिरी

0
 विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर ने हेम राज भारद्वाज,पूर्व संस्थापक महासचिव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Amarnath Sethi

 

आज पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस पालमपुर के प्रांगण मे विद्युत पेंशनर्स फोरम के आज देहांत होने पर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्युत पेंशनर्स फोरम के आरंभिक गठन मे उनकी भूमिका अग्रणी रही और अपने अन्य साथियों के साथ अथक प्रयास करके पालमपुर से शुरू करके पूरे प्रदेश मे सभी विद्युत विभाग मे सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की समस्यायों के निपटारे हेतु एक प्रदेश स्तर का संगठन गठित किया।
सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूर्णीय क्षति के दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
कुछ पदाधिकारी भारद्वाज जी के अंतिम संस्कार जो की उनके पैतृक गांव पाधियारखर में 87 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पूरे सम्मान के साथ संंकड़ों साथियों की उपस्थिति मे अश्रुपूरित आंखो से किया गया।
उनकी श्रद्धांजलि देने के बाद थोड़ी सी महत्व पूर्ण चर्चा के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।
बैठक का संचालन अमर नाथ सेठी जिला प्रेस सचिव,संबोधित किया ई एस एल भाटिया संस्थापक अध्यक्ष, ई बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष,धर्म चंद ,सतीश कुमार जिला सदस्य,पवन शरोत्री जिला लेखापरीक्षक, अमर सिंह,सतीश परमार इत्यादि ने शर्धासुमन अर्पित करते हुए दुख व्यक्त किया कि पिछले दिनों सरकार द्वारा जारी किए गए हास्यास्पद बकाया के आदेशों को वापिस लेना पड़ा जिससे सरकार की आईएएस अधिकारियों पर पकड़ का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
सभी पेंशन भोगियों ने सरकार और। ओर प्रबंधक से आग्रह किया है की लंबे समय से लंबित पेंशन के मामले निपटाए जाएं और सरकार अपनी आंखे खोल कर देखे की सरकार के अधिकारी कैसे 2 बकाया भुक्तान के आदेश जारी कर रहे हैं जो की 33 वर्ष जीने को मजबूर कर रहे है सेठी ने हैरानी जताई कि महंगाई भत्ते के बकाया भुक्तान को भी अदा करने के लिए 5 साल 7 माह का समय निर्धारित किया था जो की वापस लेना पड़ा ।सरकार से पूछा की क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है।जो इतिहास मे आदेश जारी नहीं हुए वोह मजाकिया आदेश जारी करने वाले जिमेवार अधिकारियों की कार्यों प्रणाली के उपर चेक रखा जाए और सरकार की किरकिरी करवाने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जाए ।

श्रद्धांजलि :  ई. आर के चक्रवर्ती एक्सईएन के स्वर्गवास होने पर भी साथ ही 2 मिनट्स का मोन भी रखा।

अन्यथा पेंशनर और कर्मचारी इसे सरकार का ही वेवस्था परिवर्तन समझेंगे। सरकार की ईमानदारी पर कोई संदेह नही है परंतु सरकार को भी अपनी कार्यप्रणाली को सुधार करने की कृपा करे और बकायों का भुक्तान सम्मान जनक तरीके से महंगाई भत्ते जो की 12% सरकार से देय है बोर्ड प्रबंधक ने तो अभी सरकार द्वारा जारी 4% जारी करने के आदेश भी नहीं किए हैं।जब तक हरिकेश मीना जैसे अधिकारी उच्च पदों पर रहेंगे न कर्मचारियों का न सरकार का भला होगा। इतने। बड़े आंदोलन के बाद भी अधिकारी का तबादला न करना पूर्णकालिक प्रबंधक न लगाना संदेह पैदा करता है। अब मुख्यमंत्री महोदय को देखना है की पूर्व एवम वर्तमान कर्मचारियों। का क्रोध कहीं लोक सभा के चुनाव मे सरकार पर भारी न पड़े। बाल अब मुख्यमंत्री के पाले मे है सुधार करो या परिणाम भुक्तो।
अमर नाथ सेठी जिला प्रेस सचिव हिमाचल विद्युत पेंशर्स फोरम पालमपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.