गुजरेहड़ा गोपालपुर में हुआ दर्दनाक हादसा घास काट रहे युवक की पेड़ से गिरने पर हुई मौत।

0

गुजरेहड़ा गोपालपुर में हुआ दर्दनाक हादसा घास काट रहे युवक की पेड़ से गिरने पर हुई मौत।

पालमपुर

VIJAY SOOD
SENIOR CORRESPONDENT

विजय सूद

पालमपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के गुजरेहडा गांव के रमेश चंद सपुत्र गुफा राम उमर 54 साल की पेड़ पर घास काटते समय अचानक संतुलन खो बैठा जिस से रमेश धड़ाम से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। आस पास के लोग तुरंत वहां इक्कठे हो गए और उन्हें तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया गया।

 

डॉक्टर ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । डॉक्टर्स की भरपूर कोशिश के बाबजूद भी रमेश चंद को बचाया नहीं जा सका।चोट के घाव इतने गहरे थे जिसे मृतक रमेश चंद सहन न कर सका और अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक की और प्रस्थान कर गए। कई बार इंसान सोचता कुछ और है और होता कुछ और है। लेकिन भगवान का फैसला सर्वोपरि होता है ईश्वर को कुछ और ही मंजूर होता है।(Man proposes,god disposes) जीवन और मृत्यु ईश्वर द्वारा बनाया गया नियम है जो पृथ्वी लोक में जन्म लेगा उसकी मृत्यु निश्चित है (Born to die) ये विधि का विधान है इसे कोई नही टाल सकता। उधर मृतक के घर पर 23 नवंबर को उनके छोटे लड़के की शादी की शहनाई बजने बाली थी शादी की त्यारियां जोर शोर से चली हुई थी। मृतक रमेश के परिवार में उनकी धर्मपत्नी और दो लड़के हैं। बड़ा लड़का फौज में है । गोपालपुर पंचायत के उप प्रधान कर्म चंद ने फोन पर बताया कि मृतक रमेश चंद बहुत ही नेक दिल इंसान थे पूरे राजेहड़ा गांव में उनकी एक अलग पहचान थी आखिर कार भागवत गीता में लिखा बो सुंदर संदेश याद आता है कि मृत्यु का समय और स्थान निश्चित है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। इंडिया रिपोर्टर की तरफ से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।

Leave A Reply

Your email address will not be published.