# सेगली (कटौला) के अपाहिज गुड्डू राम की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

जरूरी राशन देकर की हर माह राशन देने की शुरुआत#

0

सेगली (कटौला) के अपाहिज गुड्डू राम की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

जरूरी राशन देकर की हर माह राशन देने की शुरुआत

दुसरे चरण में देगी जरूरी घरेलू सामान ….. बिस्तर , कंबल ओर खाना बनाने के वर्तन वगैरा

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

पिछले दिनों लाइव टाइम टी वी पर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की दरंग विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सेगली गांव के अपाहिज गुड्डू राम की दुख भरी कहानी प्रसारित की गई थी जिसमे बताया गया कि अनसूचित जाति से सम्बद्ध रखने वाला गुड्डू राम पेशे से ट्रैक्टर चालक था ओर ट्रैक्टर दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से चलने फिरने में असमर्थ होकर चार वर्ष से बिस्तर पर है। पत्नी का देहांत हो चुका है ।एक बेटा है उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है ।एक बेटी है वह दूसरे गांव में व्याही हुई है।वही रोज आकर उसका खाना बनाती है।जब वह नहीं आती तो भाई खाना दे देता है।


रहने के लिये पत्थरों की सूखी चिनाई से बना टिन की छत वाला एक dhara नुमा कमरा है।
प्रयास संस्था ने समाचार का संज्ञान लेते हुए अपने कटौला निवासी सदस्य लाल सिंह ठाकुर को मौके पर भेज कर पूरी स्थिति से अवगत हो कर गुड्डू राम को निशल्क मासिक राशन देने का निर्णय लिया और बुधवार को लाल सिंह जी के हाथों मासिक राशन गुड़ु राम के घर दुआर पहुंचाया। संस्था शीघ्र ही खाना बनाने के बर्तन,कुकर,आटा चावल कंटेनर बिस्तर,कंबल बगैरा भी उपलब्ध करवाएगी।
बताते चले इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधीश मंडी के प्रतिनिधि ओर मंडी रेड क्रॉस के सेक्रेटरी ओम प्रकाश भाटिया भी उपस्थित थे।उन्हों ने भी पीड़ित गुड्डू राम को अपंगता पेन्सनके लिए अपंगता सर्टिफिकेट बनाने हेतु ओर घर बनाने के लिये आबश्यक अनुदान देने ,मानसिक रूप से बीमार बेटे के इलाज और अन्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.