# सेगली (कटौला) के अपाहिज गुड्डू राम की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#
जरूरी राशन देकर की हर माह राशन देने की शुरुआत#
सेगली (कटौला) के अपाहिज गुड्डू राम की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर#
जरूरी राशन देकर की हर माह राशन देने की शुरुआत
दुसरे चरण में देगी जरूरी घरेलू सामान ….. बिस्तर , कंबल ओर खाना बनाने के वर्तन वगैरा
पिछले दिनों लाइव टाइम टी वी पर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की दरंग विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सेगली गांव के अपाहिज गुड्डू राम की दुख भरी कहानी प्रसारित की गई थी जिसमे बताया गया कि अनसूचित जाति से सम्बद्ध रखने वाला गुड्डू राम पेशे से ट्रैक्टर चालक था ओर ट्रैक्टर दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से चलने फिरने में असमर्थ होकर चार वर्ष से बिस्तर पर है। पत्नी का देहांत हो चुका है ।एक बेटा है उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है ।एक बेटी है वह दूसरे गांव में व्याही हुई है।वही रोज आकर उसका खाना बनाती है।जब वह नहीं आती तो भाई खाना दे देता है।
रहने के लिये पत्थरों की सूखी चिनाई से बना टिन की छत वाला एक dhara नुमा कमरा है।
प्रयास संस्था ने समाचार का संज्ञान लेते हुए अपने कटौला निवासी सदस्य लाल सिंह ठाकुर को मौके पर भेज कर पूरी स्थिति से अवगत हो कर गुड्डू राम को निशल्क मासिक राशन देने का निर्णय लिया और बुधवार को लाल सिंह जी के हाथों मासिक राशन गुड़ु राम के घर दुआर पहुंचाया। संस्था शीघ्र ही खाना बनाने के बर्तन,कुकर,आटा चावल कंटेनर बिस्तर,कंबल बगैरा भी उपलब्ध करवाएगी।
बताते चले इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधीश मंडी के प्रतिनिधि ओर मंडी रेड क्रॉस के सेक्रेटरी ओम प्रकाश भाटिया भी उपस्थित थे।उन्हों ने भी पीड़ित गुड्डू राम को अपंगता पेन्सनके लिए अपंगता सर्टिफिकेट बनाने हेतु ओर घर बनाने के लिये आबश्यक अनुदान देने ,मानसिक रूप से बीमार बेटे के इलाज और अन्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है