SURESH BHATIA
RAJPUR
ग्राम पंचायत बदेहद डा० पट्टी तहसील – पालमपुर के जंगललैंड धार पर प्राचीन मन्दिर गुग्गा जहांगीर पीर छतरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मन्दिर में स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा पूजा अर्चना की गई ।
मन्दिर में 10-15 ढोलियों द्वारा ढोल बजाए गए और मन्दिर के गिर्द तीन बार प्रभात फेरी लगाई गई जिसमे मन्दिर में उपस्थित जनसमुह पुरुष, महिलाएँ, बच्चे व बूढों ने मन्दिर के गिर्द फेरी लगाई और मन्दिर में माथा भी टेका और उपस्थित जनसमूह को हलवा – प्रसाद दिया गया ।
इसी दिन यहाँ पर गाँव में गुगा छतरी का छत्तर भी बाँधा जाता है और लोगों के घर-घर जाकर छत्तर की फेरी लगाई जाती है और टोलियों द्वारा ढोल भी बजाए जाते हैं।
इस मन्दिर द्वारा बनाई गई कमेटी दिन-रात इस मन्दिर का जीर्णोद्धार कर रही है। मन्दिर के चारों ओर पक्की ग्रिल लगाई गई है।
मन्दिर में भगवान गुगा छतरी के ऊपर पक्का टीन का रोड बनाया गया है। और मन्दिर में एक बड़ा पीपल का वृक्ष है जिसके चारों ओर पत्थर का पक्का डंगा गाया गया है । मन्दिर में फूलों की क्यारियाँ बनाई गई है जिसमें फूल लगाए गए हैं।
मन्दिर मे खुबसुरत पौड़िया बनाई गई है जिसमें टाइल लगाई गई है। मन्दिर में राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व स्वर्गीय विधायक कैप्टन आत्माराम द्वारा एक विशाल संराय भवन का निर्माण भी करवाया गया है।
मन्दिर में वर्ष में एक बार कमेटी द्वारा दिन में भण्डारे का आयोजन किया जाता है। कमेटी इस मन्दिर को दिन-रात चमकाने का कार्य कर रही है और मन्दिर को अच्छा बनाने के लिए लोग दान भी देते रहे हैं।
मन्दिर में पंचायत बदेहड़ के पूर्व उप प्रधान श्री कमलेश कुमार द्वारा अपनी ओर से लाईट का प्रबन्ध भी किया है। ये लाइटें सारी रात जगमगाती रहती है जिससे मन्दिर की शोभा रात को लोगों का मन मोह लेती हैं।