शिरोमनी अकाली दल के ज़िला सीनियर यूथ प्रधान पर चली गोलियाँ,,,,,दोनों टांगें में लगीं गोलियाँ,,,,,

0

शिरोमनी अकाली दल के ज़िला सीनियर यूथ प्रधान पर चली गोलियाँ,,,,,दोनों टांगें में लगीं गोलियाँ,,,,,

रिपोर्टर…. रोहित गुप्ता
गुरदासपुर


बटाला पुलिस अधीन पड़ते कस्बा हरचोवाल में देर शाम को न्यू ट्रेड सलून पर कुछ अनजाने लोगों की तरफ से शिरोमणि अकाली दल के ज़िला सीनियर यूथ प्रधान रणजीत सिंह उर्फ सोनू औलख पर चलाईं गई गोलियाँ,,,,,इस दौरान दोनों टांगें में दो गोलियाँ लगने सै सोनू औलख गंभीर ज़ख्मी हो गए जिसको इलाज के लिए सिविल हस्पताल बटाला लाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रैफर कर दिया गया,,,,पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा हरचोवाल चौक के नजदीक न्यू ट्रेड सलून पर शाम पाँच बजे के करीब यूथ प्रधान सोनू औलख अपने बाल कटवा रहा था तो अचानक कुछ नौजवान हथियारबंद पहुँचे जिन्होंने अंधाधुन्ध गोली चलानी शुरू कर दी,,,गोलियाँ चलने दौरान रणजीत सिंह उर्फ सोनू औलख ज़ख्मी हो गया सोनू की दोनों टांगें पर दो गोलियाँ लगने साथ गंभीर ज़ख़्मी हो गया जिसको सूचना मिलने पर परिवारिक सदस्यों और इकट्ठे हुए लोगों ने सिविल हस्पताल बटाला इलाज के लिए पहुंचाया जहाँ से उसको अमृतसर रैफर कर दिया गया वहीं हस्पताल पहुँचे पूर्व मंत्री बलबीर सिंह बाठ ने कहा कि बटाला और इसके आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है,,,सरकार को इस की तरफ ख़ास ध्यान देना चाहिए।

Leave A Reply