गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के लिए 40 लोगों का जत्था पॉँवटा साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना, 23 सितंबर को होगी वापसी

0

गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के लिए 40 लोगों का जत्था पॉँवटा साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना,

23 सितंबर को होगी वापसी

RAJIT CHITRA

पालमपुर। गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के लिए शुक्रवार सुबह को पालमपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से 40 लोगों का जत्था रवाना हुआ। गुरुद्वारा साहिब कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह संधू,सचिव हरदेव सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह के साथ बाबा ओंकार सिंह, राजेंद्र सिंह, गगन सिंह, गुरदेव सिंह संधू,अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुखवीर सिंह, गुरदीप सिंह अपने परिवार सहित जत्थे में रवाना हुए।

बीबी गुरमीत कौर ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी प्रधान हरभजन सिंह व सचिव हरदेव सिंह खालसा के दिशा-निर्देश पर अलग-अलग ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए कमेटी द्वारा पालमपुर, योल, वंडिया, बागोड़ा, सिद्धपुर की संगत का जत्था पॉँवटा साहिब के लिए रवाना हुआ है।
यात्रा विभाग का काम संभाल रहे हरदेव सिंह खालसा ने बताया कि यह जत्था पालमपुर गुरुद्वारा से शुरू होकर पंजाब के गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब, गुरुद्वारा नाडा साहिब, चमकौर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब होते हुए सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की स्मृति में बनाए गए गुरुद्वारा पॉँवटा साहिब सिरमौर जिला, हिमाचल प्रदेश तक जायेगा पश्चात पॉँवटा साहिब में प्रसिद्ध गुरुद्वारा है जिसमे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान है, जैसे भांगानी साहिब में स्थित गुरुद्वारा, तिर गढ़ी साहिब सहित प्रत्येक धार्मिक स्थानों के भी दर्शन करेगा।
जत्थे से बीबी वरिंदर कौर दयाल ने बताया कि पॉँवटा साहिब गुरुद्वारा यमुना नदी की निकटता के साथ, पूरे क्षेत्र एक सुरम्य दृष्टि प्रस्तुत करता है।जत्था 23 सितंबर को पालमपुर वापस लौटेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.