लंबी बिमारी के बाद ज्ञान चंद मेहरा का हुआ निधन
जयसिंहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटलू के निवासी और केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय विभाग से बतौर रिटायर्ड ड्राइवर ज्ञान चंद मेहरा जी 81 साल की उमर में अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक की और प्रस्थान कर गए। लगभग आज से 20 साल पहले स्वर्गीय ज्ञान चंद जी केंद्र में 60 साल तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृत के कुछ समय बाद इन्होंने अपने गांव में छोटी सी चायपान की दुकान शुरू की। इनकी चाय का जायका लेने के लिए स्थानीय जनता के अलावा वहां से गुजरने बाली छोटी बड़ी गाडियां भी चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आते थे।लेकिन पिछले कुछ समय से बो अश्बस्थ चले हुए थे। कल सुबह उन्होंने जिंदगी की अंतिम सांस ली। ज्ञान चंद के परिवार में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं।सबकी शादियां हो चुकी हैं। कुछ साल पहले इनकी धर्मपत्नी की भी मौत चुकी थी। ज्ञान चंद जी बहुत ही नेक दिल इंसान थे। गांव में इनका बहुत अच्छा रुतबा था। ज्ञात रहे ज्ञान चंद जी बाजपेई सरकार में मंत्री रहे सुंदर लाल पटवा के निजी ड्राइवर भी रह चुके हैं। भगवान परिवार को शक्ति और संबल दे। दिवंगत आत्मा को इंडिया रिपोर्टर की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।