हमारी बेटी हमारा सम्मान के तहत डा. शिवानी को किया गया समानित

0

टिहरा/मण्डी

*”हमारी बेटी हमारा सम्मान के तहत डा. शिवानी को किया गया समानित“*

ग्राम पंचायत सरौन की आम सभा में, आज *”हमारी बेटी हमारा सम्मान के तहत डा. शिवानी को, श्रीमती वंदना गुलरिया, ज़िला परिषद, मण्डी ने समानित किया”* जिससे की और बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।

डाक्टर शिवानी ठाकुर सपुत्री श्री केशव ठाकुर सरौन गांव से संबंध रखती है, तथा वो अभी सिविल अस्पताल, टिहरा में कार्यरत हैं। हमारी बेटी हमारा सम्मान, अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

क्षेत्र की स्थानीय जनता जिसमें, श्री/श्रीमती रत्न चंद, मनोहर लाल, प्रकाश कमल, इंदर सिंह, अमर सिंह, किरण देवी, सोमा देवी, विनोद तलवार, प्रधान पवन कुमार एवम् सार्वजनिक कार्यकर्ता, रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द ने, सरकार की इस योजना का स्वागत किया है तथा सरकार को इसलिए धन्यवाद दिया हैं।

Leave A Reply