4 हैड ग्रेनेड और टिफ़िन बम मिलने से बढ़ी पुलिस की सिरदर्दी

लगातार विस्फोटक सामग्री मिलने से हालात हुए खतरनाक

0

GURDASPUR

ROHIT GUPTA, CHIEF EDITOR

गुरदासपुर के थाना सदर में पड़ते गाँव सलेमपुर अराईयां में बीती रात 4 हैड ग्रेनेड और टिफ़िन बम मिलने से पुलिस की सरदर्दी और बढ़ गई है।

पुलिस ज़िला गुरदासपुर के आस-पास के इलाकों में से लगातार विस्फोटक सामग्री प्राप्त हो रही है।

शुरूआत ज़िला होश्यारपुर के टांडा के रहने वाले दो नौजवानों की गिरफ्तारी से हुई थी जिन के पाकिस्तानी स्मगलरों के साथ सम्बन्ध बताए गए थे।

 

इन को भैनी मियां खान पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्तौल और कारतूस समेत पकड़ा था बाद में इन की निशानदेही से दो ग्रेनेड प्राप्त हुए थे, जो 22 नवंबर को पठानकोट के आर्मी एरिया में दो अनजाने मोटरसाईकल सवारों की तरफ से फेंके गए गरनेड के साथ मिलते -जुलते थे। दो दिन बाद ही ज़िला अमृतसर के लोगों के का रहने वाला एक ओर नौजवान सुखविन्दर सिंह दीनानगर पुलिस के हाथ चढ़ गया जिस से 900 ग्राम आर डी एक्स, तारें और 3डैटोनेटर पुलिस ने बरामद किए। ज़ाहिर तौर पर यह सामग्री किसी न किसी बड़ी आतंकवादी वारदात में इस्तेमाल करी जानी थी।

 

अब कल दो दिसंबर की रात आठ बजे थाना सदर के अधीन आते गाँव सलेमपुर में सड़क किनारे से एच ओ सदर जतिन्दरपाल सिंह को गस्त दौरान 4गरनेड और एक टिफ़िन बम एक पीले रंग के बोरी में लावारिस हालत में पड़े मिले। इस सम्बन्ध में थाना सदर में अनजाने व्यक्तियों ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है परन्तु यह सड़क वही है जो गुरदासपुर से करतारपुर साहब की तरफ जाती है और पहले ही यह शंका जताई जा रही हैं कि आतंकवादी घुसपैठ और गति विधियों के लिए पाकिस्तान करतारपुर कोरीडोर का इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस के अधिकारी इस बारे फ़िलहाल ज़्यादा बोलने को तैयार नहीं हैं परन्तु समझा जा रहा है कि यह गरनेड और बम कोई अनजान व्यक्ति पुलिस की बढ़ रही सख्ती के कारण फैंक गया है परन्तु बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर पुलिस इतनी अलर्ट थी तो यह विस्फोटक बार्डर पार कर कर गुरदासपुर तक कैसे पहुँच गए।

Leave A Reply