गोकुल बुटेल को जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! शुभचिंतकों ने ईश्वर से मांगी लंबी उम्र और तरक्की की दुआएं।

Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
GOKUL
तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हो पचास हजार….
आज कैबिनेट मंत्री गोकुल बुटेल जी अपना जन्म दिवस मना रहे हैं।
इस शुभावसर पर उनके पूज्य माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों, मित्रों एवं शुभचिंतकों में खुशी की उमंग हिलोरे ले रही है।
इस विशेष मौके पर सभी ने गोकुल बुटेल के बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति और लंबी उम्र की परमपिता परमात्मा से दुआएं मांगी हैं। उनकी महान नातश्री रचिता जी व पिताश्री दिनेश जी के लिए इस ख़ास दिन की विशेष एहमियत है, उनके भी बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी उमर के लिए ईश्वर से दुआएं।
इस खुशी के अवसर पर हमारी ओर से पालमपुर के इस होनहार चिराग़ की पूजनीय माता श्रीमती रचिता बुटेल व पूज्य पिता श्री दिनेश बुटेल ‘बब्बू’ जी को भी बहुत-बहुत बधाई! आज ही के महान दिवस पर उन्होंने इस होनहार बालक को जन्म दिया था ताकि वह अपनी लौ से दीन-दुखियों के जीवन में उजाला ला सकें। पूरे जगत को अपने प्रकाश से आलौकिक करें।
REVOLUTIKN IN DENTAL TREATMENT![]()
![]()

