रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि आज रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रेसो से गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल महंत में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया







रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि आज रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रेसो से गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल महंत में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया

बहा पर लगभग स्कूल और मजदूरी करने बाले ग़रीब अस्सी परिबारों के बच्चों की सेहत का निरीक्षण किया गया
कुछ बच्चों के शरीरी में खून की कमी पायी गई कुछ बच्चों के दांत ख़राब पाए गए
जिसके बच्चों के माँ बाप को बुला कर उन्हें अवगत कराया गया और बच्चों को मुफ़्त दिवाई दी गई
गवर्नमेंट स्कूल की तरफ़ से श्री मती विजय कुमारी मुख्य अध्यापक श्री मति शिल्पा ठाकुर सहित अन्य स्टाफ ने हिस्सा लिया
फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल कांगड़ा की और से डॉक्टर नेहा चौधरी , डॉक्टर सुनाली , संदीप, किरण,जीवन कुमार ने भाग लिया
रोटरी क्लब धर्मशाला की और से प्रधान हरि सिंह,साचिब डॉक्टर नरिंदर नाथ शर्मा, डॉक्टर विजय शर्मा,श्री तेज सिंह, श्री संग्राम गुलेरिया, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा ने भाग लिया
ये मेडिकल प्रोजेक्ट श्री संग्राम गुलेरिया ने आपने बेटे श्री प्रशांत गुलेरिया के जन्म दिन में स्पॉन्सर्स किया रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह ने फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा से आए हुए डॉक्टर्सतथा श्री संग्राम गुलेरिया जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया
स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्री मती विजय कुमारी श्री संग्राम गुलेरिया का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया और
रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह सहित फोर्टीज हॉस्पिटल से आए हुए डॉक्टर्स का धन्यवाद किया हरि सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब धर्मशाला समय समय पर इस तरह के सफल आयोजन करता रहता है
Comments are closed.