रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह को बनाया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

#Alpha Academy Maranda

रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह को डिस्ट्रिक्ट 3070 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री रोहित ओबरॉय ने नई जिमेदारी दे कर असिस्टेंट गवर्नर 2025- 2026 बनाया है।

नई जिमेबारी मिलने से रोटरी क्लब धर्मशाला के चार्टर सचिब एवं जिला लिटरेसी चेयर डॉ विजय शर्मा जिला सब कमेटी चेयर फाउंडेशन श्री वरिंदर परमार , जिला सचिब लिटरेसी डॉ न न शर्मा , श्री अजय शर्मा असिस्टेंट गवर्नर श्ने इसका स्वागत किया है और साथ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री रोहित ओबरॉय का धन्यवाद किया है .

श्री वरिंदर परमार ने कहा कि हम सभी मिला कर रोटरी के कामो में तेजी लाकर लोगों की भलाई के लिये पहले की तरह काम करते रहेंगे.

Comments are closed.