रोटरी प्रेज़िडेंट हरि सिंह बोले- रोटरी क्लब धर्मशाला ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी को ” बेटी है अनमोल” पुरुस्कार से किया सम्मानित, पिंकी समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा बनी
पिंकी समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा बनी
रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा
रोटरी क्लब धर्मशाला ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी को ” बेटी है अनमोल” पुरुस्कार से किया सम्मानित।
रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज टोंगलेन संस्था में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी की उपलब्धि पर बेटी है अनमोल पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष हरी सिंह तथा रोटरी जिला सचिव साक्षरता ने बताया की रोटरी क्लब धर्मशाला ने पिंकी को बैचलर इन मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री प्राप्त करने पर रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन अभियान के अंतर्गत सम्मान किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉक्टर एन एन शर्मा ने कहा कि टोनलेन संस्था गुरु थेरचीन जमयांग जी के मार्गदर्शन में शिक्षा,स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका पिछले बीस वर्षों से निभा रहा है तथा इस कड़ी में कई जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को सिद्धांतो तथा मूल्यों पर आधारित गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सपनो को साकार कर रही है। इस वचनवधता के प्रमाण तथा परिणाम पिंकी जैसे बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने समस्त छात्रों को अपने पिंकी के पद चिन्हों पर चलने हेतु भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर टोंगलन संस्था के मुखिया गुरु थेरचिन गलस्यान जमयांग ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब धर्मशाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि टोंगलेन स्कूल का ओर रोटरी कल्ब धर्मशाला का आपस में गहरा संबंध रहा है प्रारंभिक काल में रोटरी क्लब ने मैचिंग ग्रांट भी दी थी तथा इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर डॉक्टर पिंकी ने अपने भावुक स्वरों में अपनी उपलब्धि का श्रेय संस्था के मुखिया थेंचिन गल्यत्सन जामयांग गुरु जी को, समस्त अध्यापकों, अपने माता पिता सहपाठियों देते हुए कहा कि निसंदेह उन की पारिवारिक परिस्थिति चुनौती पूर्ण थी परंतु वो भी कड़ी मेहनत करने के साथ साथ अपने भविष्य को सही दिशा में ले जाने हेतु एक प्रेरणा थी तथा कहा की मैं आने वाले समय में अपने समुदाय के साथ साथ समाज के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।