रोटरी प्रेज़िडेंट हरि सिंह बोले- रोटरी क्लब धर्मशाला ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी को ” बेटी है अनमोल” पुरुस्कार से किया सम्मानित, पिंकी समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा बनी

0

संतान दात्री, संतान रक्षक, महा कल्याणी मां कमरु कामाख्या महामाई भीमाकाली दुर्गा के उत्तरी भारत के इकलौते मंदिर में 10 अक्टूबर को अष्टमी के दिन विशाल भंडारा व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। अगर आप भी इस पुण्य कार्य में आहुति डालकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बनना चाहते हैं तो स्वेच्छा से QR Code Scan कर अपना योगदान दे सकते हैं। इस हेतु नीचे दिए गए link पर क्लिक करके QR Code को स्कैन कीजिये जय माता दी।

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
DENTAL RADIANCE

पिंकी समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा बनी
रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा
रोटरी क्लब धर्मशाला ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी को ” बेटी है अनमोल” पुरुस्कार से किया सम्मानित।

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज टोंगलेन संस्था में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर पिंकी की उपलब्धि पर बेटी है अनमोल पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष हरी सिंह तथा रोटरी जिला सचिव साक्षरता ने बताया की रोटरी क्लब धर्मशाला ने पिंकी को बैचलर इन मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री प्राप्त करने पर रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन अभियान के अंतर्गत सम्मान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉक्टर एन एन शर्मा ने कहा कि टोनलेन संस्था गुरु थेरचीन जमयांग जी के मार्गदर्शन में शिक्षा,स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका पिछले बीस वर्षों से निभा रहा है तथा इस कड़ी में कई जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को सिद्धांतो तथा मूल्यों पर आधारित गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सपनो को साकार कर रही है। इस वचनवधता के प्रमाण तथा परिणाम पिंकी जैसे बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने समस्त छात्रों को अपने पिंकी के पद चिन्हों पर चलने हेतु भी प्रेरित किया।


इस अवसर पर टोंगलन संस्था के मुखिया गुरु थेरचिन गलस्यान जमयांग ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब धर्मशाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि टोंगलेन स्कूल का ओर रोटरी कल्ब धर्मशाला का आपस में गहरा संबंध रहा है प्रारंभिक काल में रोटरी क्लब ने मैचिंग ग्रांट भी दी थी तथा इस पहल की सराहना की।


इस अवसर पर डॉक्टर पिंकी ने अपने भावुक स्वरों में अपनी उपलब्धि का श्रेय संस्था के मुखिया थेंचिन गल्यत्सन जामयांग गुरु जी को, समस्त अध्यापकों, अपने माता पिता सहपाठियों देते हुए कहा कि निसंदेह उन की पारिवारिक परिस्थिति चुनौती पूर्ण थी परंतु वो भी कड़ी मेहनत करने के साथ साथ अपने भविष्य को सही दिशा में ले जाने हेतु एक प्रेरणा थी तथा कहा की मैं आने वाले समय में अपने समुदाय के साथ साथ समाज के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।

उन्होंने रोटरी सदस्यों के साथ अपनी सफलता के क्षण भी साझा किए।
उन्होंने इस खुशी के पल में रोटरी क्लब धर्मशाला के सम्मान को और कड़ी परिश्रम करने हेतु मील पत्थर के रूप में बताया।
रोटरी कल्ब के प्रधान हरि सिंह ने स्कूल के बच्चों को मिठाई भी बाटी।
इस अवसर पर रोटेरियन, बीएस परमार, तेज सिंह, सुभाष शर्मा,राकेश शर्मा,लकी नेहरिया, दावा फुंकी मिलाप नहरिया, आर एस कुथलेरिया,संग्राम गुलेरिया, यश सभरवाल, तथा टोंगलैन संस्था की और से मिस नाविता, राधा, कीर्ति, रेनू, सरिता कनिका शंकर यथा समस्त छात्र उपस्थित थे।

संतान दात्री, संतान रक्षक, महा कल्याणी मां कमरु कामाख्या महामाई भीमाकाली दुर्गा के उत्तरी भारत के इकलौते मंदिर में 10 अक्टूबर को अष्टमी के दिन विशाल भंडारा व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। अगर आप भी इस पुण्य कार्य में आहुति डालकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बनना चाहते हैं तो स्वेच्छा से QR Code Scan कर अपना योगदान दे सकते हैं। इस हेतु नीचे दिए गए link पर क्लिक करके QR Code को स्कैन कीजिये जय माता दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.