ऊना व हरोली में नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन
India Reporter Today
Una : Mahesh Gautam
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत पंजावर के वार्ड 6 में अमितेश, कुठारबीत के वार्ड 3 में ओंकार सिंह, दुलैहड़ के वार्ड 4 में संजीव कुमार, बाथड़ी के वार्ड 8 में अंकित राणा और वार्ड 4 में दलीप राम व लखन राम, हरोली के वार्ड 7 में योगराज, बाथू के वार्ड 4 में प्रदीप कुमार, हरोली के वार्ड 8 में रामपाल, बाथड़ी के वार्ड 9 में मानसी, हीरा नगर के वार्ड 7 में अश्वनी कुमार, भडियारा के वार्ड 5 में मोनिका राणी, व ईसपुर के वार्ड 4 में मोहन लाल के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूना में मोहिंद्र सिंह, नंगड़ां के वार्ड 2 में कृष्ण कुमार, जलग्रां के वार्ड 8 में गुरूप्रीत, अप्पर बसाल के वार्ड 5 में अनीता, डंगेहड़ा के वार्ड 5 में रामलाल, एमसी ऊना के वार्ड 4 में अनुवाला, सुलिंदर नाथ, नीलम, तमना, प्रियंका व अहिनाश कर्ण दत्त और वार्ड 10 में पप्पू, लोअर अरनियाला के वार्ड 3 में संजीव कुमार, बरनोह में अनिरूद्ध, डंगेहड़ा के वार्ड 5 में रामलाल, मलाहत के वार्ड 7 में अनुज ठाकुर, लोअर देहलां के वार्ड 8 में अमलोक राम, चलोला के वार्ड 3 में शाम कुमार, नंगड़ा में शांति देवी, झलेड़ा में डॉ अंकुश, अबादा वराना के वार्ड 1 में कमलेश कुमारी, एमसी ऊना के वार्ड 4 में शुभम, संतोषगढ़ के वार्ड 7 में विशप्रताप, जखेडा के वार्ड 6 में सुशील कुमार, रक्कड़ कॉलोनी में मनीश कुमार, अप्पर देहलां के वार्ड 9 में गुरूनाम सिंह व चलोला के वार्ड 5 में फूमन सिंह के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में नवचेतना रिहाविलीटेशन सेंटर, सिंगां के वार्ड 4 में सचिन, बढ़ेड़ा के वार्ड 1 में राजेश कुमार,पोलियांबीत के वार्ड 5 में परमिंदर सिंह, भदसाली के वार्ड 4 में गुरूदीप सिंह, बाथू के वार्ड 4 में रंजू देवी, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 3 में रूकमनी देवी, पंजावर लोअर के वार्ड 9 में विशाल सिंह, बढ़ेड़ा के वार्ड 8 में देसराज और वार्ड 6 में जतिंद्र कुमार, दुलैहड़ के वार्ड 6 में चरणजीत व खड्ड के वार्ड 4 में सुनीता रानी के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।