यूजीसी – नेट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर हर्ष गुलेरिया ने किया दरंग पंचायत का नाम रोशन …. प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

यू जी सी – नेट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर हर्ष गुलेरिया ने किया दरंग पंचायत का नाम रोशन …. प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR

इसी पंचायत में जन्मे पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधीन उच्चतर शिक्षा विभाग , शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार के तहत स्वायत्त संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ली गई यू जी सी – नेट प्रवक्ता अंग्रेजी की परीक्षा में हर्ष गुलेरिया सुपुत्र श्री दिनेश गुलेरिया ने सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर दरंग पंचायत का नाम रोशन कर दिया है ।

पूर्व विधायक ने जहां हर्ष गुलेरिया को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है वहीं उन छात्रों को हर्ष गुलेरिया से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है जिन्हें मोबाइल का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है। पूर्व विधायक ने कहा इस छोटी सी उम्र में जव इस परीक्षा के उतीर्ण का राज पूछा तो हर्ष ने बताया कि उन्होंने सिवाये पढ़ाई के कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक शिक्षा ग्रहण करते वक्त मोबाइल का प्रयोग तक नहीं किया । पूर्व विधायक ने उन सभी नौजवानों से अपील की है जिन्हें मोबाइल व चिट्टे के नशे की लत पड़ गई है जरा हर्ष गुलेरिया से सीख लें । पूर्व विधायक ने कहा जिस प्रतिशतता के साथ हर्ष गुलेरिया ने परीक्षा उत्तीर्ण की है अव जे आर एफ में नामी ग्रामी यूनिवर्सिटी से बतौर स्कॉलर पी एच डी करेंगे। पूर्व विधायक ने बताया हर्ष गुलेरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल जगत में भी अन्तर राज्य विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पाबरलिफ्टिंग में तीन बार रजत पदक व वाद विवाद प्रतियोगिता में दो बार सैकण्ड स्थान हासिल कर धर्मशाला कालेज व शिमला यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त एक लेखक के नाते भी हर्ष गुलेरिया ने कई रचनाएँ किताबों में दर्ज करवाई हैं।

HIMACHAL OPTICALS, Rotary Eye Hospital, Maranda
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt
Budhamal Jewellers, Budhamal Empires, Palampur

Leave A Reply

Your email address will not be published.