भुंतर सुधार समिति ने एचएएस सेकिंड टॉपर कुनिका को किया सम्मानित, बेटी ने कुल्लू के साथ हिमाचल का नाम किया रोशन परिवार सहित देव भूमि में खुशी की लहर : समिति
भुंतर सुधार समिति ने एचएएस सेकिंड टॉपर कुनिका को किया सम्मानित
बेटी ने कुल्लू के साथ हिमाचल का नाम किया रोशन परिवार सहित देव भूमि में खुशी की लहर : समिति
भुंतर
भुंतर सुधार समिति ने एचएएस सेकिंड टॉपर कुनिका को टोपी व स्टाल पहनाकर सम्मानित किया । वहीं इस कामयाबी के लिए माता पिता को बधाई दी और उन्हें भी सम्मानित किया।
इस मौके पर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप मुख्यसंरक्षक पीडी आजाद, कोषाध्यक्ष ऋषिराज व सदस्य शेर सिंह मौजूद रहे ।
सभी ने कुनिका व परिवार को बधाई के साथ बेटी के उज्जवल भविष्य लिए शुभकामनाएं दी । परिवार में इस समय खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । परिजन भी बधाई देने वालों को काफी मान सम्मान दे। कुनिका ने कहा कि इस कामयाबी के पीछे इनके परिजनों व शिक्षकों का बहुत बड़ा हाथ है इस लिए इसका श्रेय इन्हे जाता है । बता दें जिला कुल्लू के खराहल घाटी के डोभी की कुनिका ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा एचएएस की परीक्षा में सैकिंड टॉपर बन कर अपने परिवार व जिला का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। कुनिका ने यह परीक्षा दूसरे अटेम्प्ट में पास की है इससे पहले कुनिका ने 2019 एलाइड की परीक्षा पास की जिसके बाद से खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर धर्मशाला में तैनात है । अब कुनिका एसडीएम के पद पर सेवाएं देगी। भुंतर सुधार समिति से अपनी बात सांझा करते हुए कुनिका ने बताया कि दसवी तक की पढ़ाई आर र्केन्जल स्कूल सुलतानपुर और जमा दो की पढ़ाई कुल्लू वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल व बीएससी नर्सिंग बिलासपुर से की है । इनके पिता शम्मी कुमार कारोबारी है जबकि माता छाया राणा काईस स्कूल में राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता है। कुनिका ने कहा कि बीएससी नर्सिंग के दौरान मन मे प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर सिविस सर्विस में जाने प्रेरणा मिली और नर्सिंग प्रोफेशन में सिर्फ कुछ लोगों की सेवा हो सकती है। लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में हर व्यक्ति की सेवा करने और समाज के लिए बेहतर करने का मौका मिलता है। कुनिका ने कहा कि 2019 के बाद जॉब के साथ साथ हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई के लिए वक्त दिया और सोशल मीडिया से दूर रहकर कड़ी मेहनत कि जिसका परिणाम कि आज सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि मैं एक प्रशासक के रूप में लोगों और प्रशासन के बीच के गैप को कम कर लोगों के लिए यथासंभव विकास कार्य कर सकूं। जहां भुंतर सुधार समिति कुनिका के निवास स्थान पर उन्हें सम्मानित करने पहुंची वहीं कुल्लू के विभायक सुंदर ठाकुर ने भी बेटी को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया और बधाई दी ।