हाथीथान में खुले में बह रहा सीवरेज का गंदा पानी जनता परेशान
INDIA REPORTER TODAY
BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
भुंतर स्थित हाथीथान में सीवरेज प्लांट को जाने वाली सप्लाई के चैंबर से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । गंदे पानी के बहते रहने से लोग परेशान होते रहे। लगता है कि सीवरेज प्लांट की ओर जाने वाली पाइप लाइन बीच से कहीं ब्लोक हो गई है। कई दिनों से यहां गंदे पानी के कारण सड़क पर चल रहे राहगीरों को दिक्कत झेलना पड़ रही है। रोड़ पर गाड़ियों की आवाजाही से गंदे पानी के छींटे लोगों पर पड़ जाते हैं। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को भी सीवरेज की गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के नजदीक रहने वालों को लगातार इसकी बदबू ने जीना हराम किया है l वहीं सड़क पर से सीवरेज के गंदें पानी के छींटे गाड़ियों से टायरों से उछल कर लोगों पर भी पड़ रहे हैं । गंदी बदबू से के कारण लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। स्थानीय जनता ने संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि सीवरेज पाइप लाइन को जल्द ठीक किया जाए। ताकि गंदे पानी से हो रही दिक्कत से निजात मिल सके।