अमेरिका पर कोरोना की तगड़ी मार

0

वाशिंगटन। दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना का कहर जारी है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के हवाले से कहा है कि दुनिया में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 20.1 करोड़ को पार कर गए हैं जबकि महामारी से मरने वालों की संख्‍या 42.7 लाख से अधिक हो गई हैं। हालांकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई भी जोर शोर से जारी है। दुनिया में टीकाकरण 4.34 अरब को पार कर गया है। दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या के लिहाज से अमेरिका अभी भी महामारी से सबसे प्रभावित देश के रूप में बरकरार है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर दिन कोरोना के औसतन एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट तेजी से देशभर में फैल रहा है। आलम यह है कि दक्षिणी अमेरिका में फ्लोरिडा, लुसियाना और मिसीसिप्पी में अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। यही नहीं मरीजों के लिए कई अस्पतालों में बिस्तर मिलना मुश्किल हो गया है। ह्यूस्टन में अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की नई लहर के कारण स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा गई हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35,695,091 हो गया है जबकि 6,16,483 लोगों की महामारी से मौत हो गई है।

रूस में भी कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्‍या में लोगों की मौतें हो रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्‍पुतनिक के हवाले से बताया है कि रूस में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 22,320 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,424,884 हो गया है। रूस में एक दिन में महामारी से 793 लोगों की मौत हो गई है जिसके साथ मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 164,094 हो गई है। एक दिन पहले रूस में संक्रमण से 792 लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना की मार से मास्को सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है।

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, चीन में डेल्टा वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है। कई शहरों में इसका प्रसार हो गया है। राजधानी बीजिंग में संक्रमण की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं। शहर में बाहर से आने वाले लोगों को निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा। इस बीच, देशभर में बीते 24 घंटे में 107 नए मामले पाए गए। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, पाकिस्तान में चौथी लहर में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 95 पीडि़तों की मौत हुई। इस दौरान 4,720 नए संक्रमित पाए गए। यहां दैनिक संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। पाकिस्तान में संक्रमण दर नौ फीसद से ज्यादा हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.