- स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में सरकार निरंतर प्रयासरत
Mahesh gautam
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ ऊना
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज नगर परिषद संतोषगढ़ सहित रामपुर, नंगड़ां, झूडोवाल तथा कुठारखुर्द के कोविड मरीजों के लिए आशा कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन किटें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन किट वितरण की शुरुआत की गई है। इस किट में अनिवार्य दवाईयों, आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित च्यवनप्रोश, सेनेटाईजर, मास्क व परामर्श पुस्तिका को शामिल किया गया है जिनकी सहायता से होम आइसोलेशन कोविड मरीज शीघ्र स्वस्थ हो सकते हैं।
सतपाल सत्ती ने कहा कि कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचों को मजबूत किया जा रहा है। राज्य में इस वक्त 8 पीसीए आॅक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हैं और 12 अन्य आॅक्सीजन प्लांट्स प्रदेश के अन्य हिस्सों मंें स्थापित किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कोविड मरीजों को उनके घर द्वार पर बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए पंडोगा में 1.05 करोड़ रुपये की लागत से मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल निर्मित किया गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 4 जून को वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण किया है। उन्होंने बताया कि 140 बैड क्षमता वाला यह मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल कोविड मरीजों को निर्बाध आॅक्सीजन आपूर्ति करेगा। इसके अलावा नागरिक अस्पताल पालकवाह मंे नेस्ले इंडिया लिमेटिड द्वारा 500 एलपीएम क्षमता का एक अन्य आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्षा निर्मला देवी व उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, ग्राम पंचायत कुठारखुर्द के प्रधान रचना देवी व उपप्रधान चमन लाल, अबादा बराना की प्रधान सवरनी देवी व उपप्रधान पवन कुमार, सुनेहरा की प्रधान संजना देवी, मोहन सिंह, सर्वजोत सिंह, जनकौर के पूर्व प्रधान जगदेव, सुरेहरा की पूर्व प्रधान आशा पवार सहित अन्य उपस्थित रहे।