स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भवारना के सौजन्य से पुरुष नसबंदी जागरूकता पखवाड़े के अन्तर्गत जागरूकता कैंप
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भवारना के सौजन्य से बलोटा, पुढबा, डगेरा और घराना में पुरुष नशबंदी जागरूकता पखवाड़े के अन्तर्गत जागरूकता कैंप किये किये गये। यह कैम्प खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ दिलावर सिंह दियोल जी की अध्यक्षता में किये गये इन कैम्पो में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पुरुष नशबंदी जागरूकता पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है पहला चरण 21 से 27 नवम्बर तक मनाया जा रहा है इसमें पात्र दम्पत्तियो से सम्पर्क किया जायेगा वह दुसरे चरण में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक इसमे इच्छुक पुरूषों को नशबंदी की सेवा प्रदान की जायेगी।
यह पुरुष नशबंदी जागरूकता पखवाड़ा हर वर्ष नवम्बर माह में मनाया जाता है और इस कैंप में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाता है।
स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष नशबंदी सरल व आसान है। विषेशज्ञ चिकित्सक महज 10 मिनट में पुरुष नशबंदी प्रक्रिया पुरी कर देते है इसके बाद पुरुष आसानी से टहलते हुए घर जा सकता हैं न तो पुरुष नशबंदी में चीरा लगाया जाता न ही टांके लगाने की जरूरत होती है। आधे घंटे में ही छुट्टी दे दी जाती और दो दिन बाद पुरुष घर का सामान्य काम कर सकते हैं। अतः पुरुष नशबंदी करवाने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर पंचायत प्रधान श्रीमती सीमा देवी बलोटा, श्री अश्वनी कुमार उपप्रधान बलोटा, श्री पवन कुमार प्रधान पुढबा स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री धर्म चन्द, श्री मनोहर सिंह, शान्ति स्वरूप परमार,सी एच ओ श्रीमती समरिती सूद, कुमारी शालनी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 150 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।