आशा की मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया स्वास्थ्य खण्ड भवारना में

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance

SANSAR SHARMA

SENIOR CORRESPONDENT

आज दिनांक 12.07.2023 को स्वास्थ्य खंड भवारना में दो बैच में आशा की मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सबसे पहले बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया एवम मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम के बारे,एनसीडी प्रोग्राम बारे जानकारी देते हुए आशा को अपनी समस्याएं बताने को कहा कुछेक आशा ने कुछेक समस्याएं बताई उनको हल करने की बात कही गई।इसके बाद बीएमओ भवारना जी ने आशा को ग्रामीण स्तर पर अपनी अच्छी सेवाएं देने की हिदायत दी।

स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने बीएमओ भवारना जी का धन्यवाद करते हुए एवम उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं आशा का मीटिंग में स्वागत करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया उन्होंने बताया कि आजकल टोबैको Compain का प्रोग्राम भी चला है जब भी मौका मिलता है अपने स्तर पर जरूर जागरूक करें क्योंकि टीबी मुक्त हिमाचल प्रोग्राम के लिए यह भी महत्वपूर्ण कदम है,इसके साथ विश्व जनशख्या दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को जरूर समझाएं कि परिवार नियोजन के उपाय(निरोध,माला एन,छाया,अंतरा कॉपर्टी) अपनाएं और परिवार को सीमित रखें ।

दो बच्चों में सही अंतर रखने से मां और बच्चे की सेहत अच्छी रहती है।और मां और बच्चे बीमार कम होते हैं।अपने कार्य क्षेत्र में घुमंतू या मजदूर वर्ग के लोगों को भी जरूर समझाएं।मैडम मोनिका पुरी जी ने भी ग्रामीण स्वास्थ्य एवम स्वच्छता समिति के अकाउंट के बारे जानकारी दी।इसके बाद आज का मुख्य विषय मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम के बारे Dr.Nishant जी ने विस्तार से जानकारी देते हुए सभी आशा को फॉर्म ध्यान से भरने,अपना कार्य ईमानदारी से करने,काम समय पर करने,18.7.2023 को फॉर्म भरकर जमा करवाने की हिदायत दी ताकि काम स्मूथ चले अब आशा हरेक ग्राम स्तर पर 0से 5साल तक के बच्चों का एवम गर्भवती महिलाओं का सारा टीकाकरण का ब्योरा घर घर जाकर लेंगी एवम ऑनलाइन ब ऑफलाइन रिकॉर्ड भी रखेगी।

 

इसी कड़ी में आशा को अपने कार्य क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को तीन महीने से पहले रजिस्टर करने,जच्चा बच्चा कार्ड पूरा भर बाने,एचआईवी ,ब्लड ग्रुप,रक्त चाप की जांच,पीएमएसएमए,के दौरान जांच,इसके अलावा चार पूरी जांच पूरे गर्भ काल के दौरान सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई ।इसके बाद शिव कुमार सुपरवाइजर जी ने टीकाकरण कार्यक्रम बारे जानकारी दी ,सभा धन्यवाद एवम रिफ्रेशमेंट के साथ समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.