*👉हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित हैल्थ कैम्प में क्या बोले डॉ चड्ढा…*
*👉Chief Editor विशाल सिंह राणा की रिपोर्ट*
👉HIMACHAL MAHASABHA CHANDIGARH PRESIDENT MR. PRAJAPATI elaborates as…
CHANDIGARH :
VISHAL RANA, CHIEF EDITOR
आज हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने Mega Health Camp का आयोजन किया।
कैम्प सेक्टर 38 कम्युनिटी सेन्टर में हुआ। सैंकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैम्प में बड़े बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा चेक अप , ब्लड टेस्ट्स व दवाइयां फ्री दी गईं। Shalby Hospital मोहाली के कोलैबोरेशन से इस स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन हुआ।
महासभा के प्रधान श्री पिरथी चंद प्रजापति जी ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ मिल कर इन शिविर में कई तरह की सुविधाओं का वंदोवस्थ किया हुआ है। पूरे शहर से लोग इस मेघ कैम्प में स्वास्थ्य जांच के लिए आये हुए हैं।
-
Shalby Hospital से मशहूर urologist डॉ मनोज शर्मा , गयेनेकोलोगिस्ट डॉ नमिता ग्रोवर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहित वालिया , डॉ तरुण , डॉ गौरव ortho , भानु आई हॉस्पिटल से डॉ विकिंग भानु, डॉ कुसुम भानु व सपोर्टिंग स्टाफ ने सभी रोगियों का स्वास्थ्य जांचा। डॉ गौरव जैन अध्यक्ष नशा मुक्ति फोरम मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
Dr D K Chadha निदेशक धन्वन्तरि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज बागी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
सभा के प्रधान ने हिमाचलियों के कल्याण व उत्थान के लिए महासभा की प्रतिबदता दर्शाई।
कोई शक नहीं कि हिमाचल महासभा इस समय चंडीगढ़ में हिमाचलियों के लिए हर क्षेत्र में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि तरह के आयोजनों और समारोहों से चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचलियों को आपस में मिलने जुलने के साथ साथ का भी मौका मिलता है। इन आयोजनों से कई तरह की समस्याओं का समाधान भी होता है।
सभा में प्रधान पिरथी प्रजापति, महासचिव रमेश सहोड़ , भगीरथ शर्मा, उप प्रधान बरोटिया जी, सचिन जी, कश्मीर वर्मा जी, महिला मोर्चा चंडीगढ़ की अध्यक्ष मोनिका डोगरा जी , रोशन लाल जी सहित सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे।
सभा के प्रधान ने बताया कि सभा के लिए किसी तरह की कोई बाहरी मदद नहीं होती । सभी सदस्य अपनी तरफ से सभी आयोजनों का व लोगों के कल्याणार्थ की जाने वाली मदद का प्रावधान करते हैं।
हिमाचल से आने वाले लोगों का PGI या दूसरे अस्पतालों में भी भरपूर सहयोग करते हैं।