जान जोखिम में डालकर कैंप पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

0

SANSAR SHARMA

Senior Correspondent

आज दिनांक 14/07/2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी कोहर, छोटा भंगाल की स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ अंतरिक्ष, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती तनुजा जी, आशा श्रीमती संजु व श्रीमती टुंगु जी पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम गली कोठी कोहर में जहां भारी लैंड स्लाइडिंग हुई है इस वजह से कोठी कोहर जाना मुश्किल हुआ है लेकिन कोठी कोहर में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण कैंप रखा था इसके लिए हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जान जोखिम में डालकर कैंप पर पहुंची व टीकाकरण किया। प्रैस को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहनीय कार्य किया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने कहा है कि इस टीम को सम्मानित किया जाएगा क्योंकि आज भी ऐसे कर्मचारी है जो अपने आप की परवाह न करते हुए अपने काम को तरजीह देते हैं।

Leave A Reply