बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल
समाज की तरक्की के लिए समाज के लोगो का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हालINDIA REPORTER NEWS
Baijnath,,Johny khan
आज प्रेस वार्ता के दोरान राज कपूर अधिवक्ता एवम वायस चेयरमैंन ब्लाक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ अनुसूचित जाती विभाग ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए समाज के लोगो का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है और सिक्षा, स्वास्थ्य, पानी बिजली आदि सब मुलभुत वस्तुओ के उदाहरण हैं l बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल हैl स्वास्थ्य संस्थान स्टाफ और डॉक्टरो की कमी से जूझ रहे हैं l नये पद सृजित करने में सरकार इस विधानसभा क्षेत्र में बिलकुल नाकाम और नाकारा साबित हुई l अति खेद की बात है सतापक्ष पार्टी-पार्टी का खेल खेल रही है और बैजनाथ आम जनता की मुलभुत मागे व् आवश्यकताओ की और बिलकुल ध्यान नही दे रही है और इस बिषय में नाकाम साबित हुयी है l हालिया बाकया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेग्जिन (हरेड) का है l जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेग्जिन (हरेड) को तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व हिमाचल सरकार के समय में मंजूर करवा क्र बजट का प्रावधान करवाया गया था उस समय वहां पर 02 डाक्टरों, स्टाफ नर्स, 01 क्लर्क, 01 फार्मासिस्ट, सीनियर लैब टेक्नीसन, स्वीपर व् चपरासी का पद सृजित किया गया था l इस PHC से कन्द्राल, माधोनगर, हरेड, ग्वालटिकर, फटाहर, दियोल को मिलाकर लगभग 06 ग्राम पंचायतो के हजारो लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिलना सुनिचित था लेकिन मोजुदा सरकार ने लोगो की उम्मीद और भरोसे के साथ खिलवाड़ करते हुए एक हि झटके में 01 डाक्टर स्टाफ नर्स व् क्लर्क के पद को समाप्त कर बैजनाथ के उपरी क्षेत्र के साथ खिलवाड़ कर धोखा दिया हैl जिन लोगों ने सताधारी पार्टी को उपरी इलाके से इतने अधिक वोट दिए हैं उस भरोसे को सरकार ने तोड़ कर चकनाचूर किया है l बैजनाथ बिधानसभा में कमजोर नेतृत्व के कारण कारण कभी चढ़ीयार स्वास्थ्य केंद्र से अल्ट्रासाउंड मशीन उठाकर दुसरे विधानसभा क्षेत्र में ले जाई जाती है तो कभी एक झटके में PHC हरेड मेगजीन में एक साथ कई पदों को समाप्त कर दिया जाता है l किसके इशारे पर ये सब किया जा रहा है और बैजनाथ बिधानसभा के लोगो के साथ इस तरह की नाइंसाफी क्यों की जा रही है l नोज्वानो को रोगजार तो दिया नही जा रहा है किन्तु जो पद पहले से सृजित किये गये हैं उनको भी खत्म किया जा रहा है जिसको सहन नही किया जायेगा और इस तरह के कार्य जो स्थानीय विधायक व् भाजपा सरकार कर रही है इसका हम कड़ा विरोध करते हैं l
|
|