स्वास्थ्य मंत्री: जुलाई में लगे 13 करोड़ से अधिक टीके

0

नई दिल्ली: मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में बताया कि जुलाई महीने में देश में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। यह ट्वीट उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में किया जिसमें उन्होंने कोरोना टीकों की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए थे। मंडाविया ने लिखा, ‘इस महीने (अगस्त में) इसमें और तेजी आने वाली है। इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है। अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए।’

मंडाविया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन पर टीकाकरण के नाम पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं। लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला, जनता से वैक्सीन लगाने की अपील नहीं की। मतलब आप वैक्सीनेशन के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं। दरअसल वैक्सीन की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है।’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार की सुबह ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में कोरोना टीकाकरण की नाकामी को दर्शाती कई खबरों के स्क्रीनशॉट संलग्न किए थे और केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गई है।’ इसके साथ उन्होंने व्हेयर आर वैक्सीन्स (टीके कहां हैं) हैशटैग का इस्तेमाल किया था। राहुल गांधी केंद्र की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाते रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.