जिला के मुख्यद्वार में बदबू से बुरा हाल जनता परेशान

जिला के मुख्यद्वार में बदबू से बुरा हाल जनता परेशान

0

जिला के मुख्यद्वार में बदबू से बुरा हाल जनता परेशान

INDIA REPORTER TODAY

BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL

भुंतर। भुंतर का इकलौता पार्क बदहाली के आंसू बहा रहा है। लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद भी नगर पंचायत भुंतर द्वारा एक पार्क निर्मित किया गया लेकिन यह पार्क ट्रक व अन्य वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया। यही नहीं इस पार्क को कूड़ेदान के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते भुंतर के एकमात्र इस पार्क को पार्किंग बना दिया गया है। भुंतर के सभी सात वार्डों में लगभग सभी निकासी नालियां बन्द पड़ी हैं । नालियां कूड़े कचरे व मिट्टी से भरे होने के चलते बारिश के दौरान सारा पानी सड़कों व लोगों के घरों में घुस जाता है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत यह कहती है कि रोड़ किनारे की नालियां पीडब्ल्यूडी के अधीन आती है। स्वच्छता को लेकर कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं उठा रहा। जबकि भुंतर शहर कूड़े के ढेर में परिवर्तित हो रहा है। भुंतर जिला कुल्लू का मुख्य द्वार होने के साथ यहां हवाई अड्डा होने के कारण विश्व भर में मशहूर है। जबकि भुंतर शहर की महत्वता को देखते हुए इसे सुंदर बनाना चाहिए । पर्यटकों को व स्थानीय जनता को आराम करने के लिए यहां ऐसा कोई स्थान नहीं जहां बैठकर थोड़ी देर के लिए सुकून की सांस ले सके। सबसे पहले देश- विदेश का पर्यटक कुल्लू के मुख्य द्वार होकर ही निकलता है । यहां फैली गंदगी सबका स्वागत अपनी बदबूदार हवा से खूब करती है। लेकिन इस बात की परवाह किसे है। भुंतर की जनता यहां पड़ी गंदगी से पहले ही परेशान है । नगर पंचायत भुंतर की जनता को सुविधा के नाम पर आजतक झुनझुना ही मिला है। जब इस विषय पर एसडीम कुल्लू अमित गुलिया से बात की तो उन्होंने कहा मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.