रोहतांग सहित मनाली की Vlog चोटियों पर हिमपात
मनाली सहित ऊझी घाटी मैं बारिश से मौसम हुआ सुहावना
रोहतांग पर 15 से 20फूट ताजा बर्फ मोजूद
रोहतांग पर सैलानी ले पूरा वर्ष उठा सकेंगे बर्फ आनंद: कमांडर बी आर ओ
मुनीष कौंडल
6 जून
मनाली। रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों मैं प्रतिदिन ताजा हिमपात जाती है वहीं पर मनाली और समूची उझी घाटी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है । 80 के दशक के बाद रोहतांग में प्रतिदिन ताजा हिमपात हो रहा है और मनाली सहित समूची उझी घाटी में वारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है यही कारण है सैलानी मनाली के सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं ।
कई दशकों के बाद सैलानी रोहतांग पास में पूरा वर्ष भर बर्फ का आनंद लेने का मोका मिलेगा जबकि लाहौल के सिसू में बर्फ देखने को नहीं मिल रही है सैलानियों द्वारा रोहतांग का रुख किया है।
सीमा सड़क संगठन के कमांडर बी एस बचियाल ने बताया की कई वर्षों के बाद इस वर्ष रोहतांग पास पर बहुत अधिक बर्फ है और इन दिनों भी प्रतिदिन ताजा बर्फ बारी हो रही है । बताया कि 15 से 20 फूट तक बर्फ है और लगता ही सैलानियों को पूरा वर्ष भर रोहतांग पर बर्फ के दीदार होंगें।
कहा कि बी आर ओ द्वारा दोनो और सिंगल ट्रैफिक के लिए खोल दिया है और रोड को खुला करने के लिए बर्फ हटा दी जा रही है । बताया की तीन दिन पहले मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दौरा किया था और उन्होंने मढ़ी से आगे तक सैलानियों को जाने के लिए प्रशासन निर्देश दिए हैं और सैलानी जा रहे हैं । बताया की सैलानी स्नो स्कूटर और घोड़ों द्वारा राहनीनाला तक जा रहे हैं ।