हेलीकॉप्टर से फैंका राशन तबाह, आखिर इसका ज़िम्मेदारकौन ??

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

@सुविधा की जगह दुभिधा @ जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत शंशेर ब देउरीधार के लिए

हेलीकॉप्टर के माध्यम से GSSS shansher के मैदान मे @राशन @फैंका गया परंतु राशन पूरी तरह से तबाह हो गया और स्कूल के छत का एक हिस्सा भी उखड़ गया।

आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन ??? हमारी जिलाधीश महोदय से विनती है की पीडब्ल्यूडी रोड ब दूसरे रास्ते को खच्चर मार्ग हेतु जल्द बहाल किया जाए।

पंचायत भी अपने स्तर पर रास्ते को ठीक करने का प्रयास कर रही हे। और जनता से अपील है की अभी राशन के लिए एक दूसरे का सहयोग करे।कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।कुछ दिनों मे ही राशन उपलब्ध हो जायेगा।यदि कोई व्यक्ति सैंज से राशन लाना चाह रहा हो तो वोह हमसे सम्पर्क करे। बाड़ प्रभाभित गांव न्यूली ,satesh ब नुनुर्भलि , केऊली के लिए हमने प्रशासन से फोरी राहत के तौर पर राशन सैंज में उपलब्ध करवा दिया है।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.