#सच_मे_चंडीगढ़ #अब_तेरे_नाम_से_ डर लगता है
#हेमांशु #मिश्रा
चंडीगढ़ अब तेरे नाम से
डर लगता है
तेरी आवोहवा से
दौड़ती भागती दुनिया से
सिक्कों पर बिकते ईमान से
मोबाइल में छुपे हैवान से सच मे चंडीगढ़
अब तेरे नाम से डर लगता है
हमने कहां देखी थी यह चकाचौंध
हमने कहां पाया था यह
गलैमर का तड़का
हमने कहां देखे थे यह पब डिस्को व क्लब
सच मे चंडीगढ
अब तेरे नाम से डर लगता है।
माँ बाप के सपनों का शहर था कभी चंडीगढ़
दादी दादा के आशाओं का नगर था कभी चंडीगढ़
रास्ता नीट डॉक्टर बनने का पड़ाव था चंडीगढ़
अच्छी शिक्षा कैरियर की मंजिल था कभी चंडीगढ़
पर सच मे चंडीगढ़
अब तेरे नाम से डर लगता है।
अब चंडीगढ़ बदल गया है।
डूब गया है भौतिकता की रोशनी में
भूल गया है गांव के संस्कार पैसों की खनक में खो गया
नैतिकता के सारे व्यवहार
चंडीगढ़ अब बदल गया है
सच मे चंडीगढ़ अब तेरे नाम से डर लगता है।