हेपटाइटिस दिवस औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमूला में विनोद धीमान प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

0

आज दिनांक 28/7/2022को विश्व हेपेटाइटिस दिवस औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमूला में श्री विनोद धीमान प्रधानाचार्य महोदय जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य हेपेटाइटिस ए,बी,सी, डी,ई नामक संक्रामक रोगो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है तथा हेपेटाइटिस की रोकथाम, निदान, उपचार को प्रोत्साहित करना है। क्योंकि दुनिया भर में कई लाखों लोगों की प्रतिवर्ष मौतें इस के कारण हो जाती है और कई करोड़ों लोग इस बीमारी के साथ जीवन जी रहे हैं किन्तु वे संक्रमण की स्थिति से अनजान हैं। इस बीमारी की स्क्रीनिंग एवं शुरुआती पहचान इस बीमारी से निपटने का एकमात्र तरीका है। हेपेटाइटिस मुलरूप से लीवर की बीमारी होती है जो वायरल इन्फेक्शन होने के कारण होती है।इस अवस्था में लिवर में सुजन आती है अगर सिथती को न संभाला गया तो बाद में लिवर सिरोसिस व कैंसर का कारण बनता है। इसके लक्षण जैसे पीलिया, त्वचा व आंखों का पीला पड़ जाना थकान,मितली आना, उल्टी होना,पेट दर्द,व सुजन,खुजलाहट,भुख कम लगना,वजन घटना आदि है। श्रीमती दया देवी स्वास्थ्य शिक्षिका सुलह ने बताया कि इस बीमारी के बचाव के लिए हाथ अच्छी तरह से धोये, रक्त संपर्क से बचें, असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं, हेपेटाइटिस का टीकाकरण करवाये और वायरस के संपर्क से बचें। इस मौके पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक श्री अशोक कुमार अनुदेशक श्रीमती बीना देवी अनुदेशक श्री पंकज परमार, श्री अजय कुमार श्री जितेन्द्र चौधरी सहित 180 छा2त्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.