
CHIEF EDITOR
पुलिस थाना भुंतर की टीम ने Indus Ind Bank भून्तर के समीप पार्किंग में गश्त के दौरान विन्टू (32 वर्ष) पुत्र श्री गंगा राम गांव हाट डाकघर बजौरा तहसील भुंतर के कब्जे से *8.08 ग्राम चिट्टा / हेरोइन* बरामद किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।