सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की धर्मशाला नाट्य इकाई ने  दूसरे दिन नव निर्मित नगर निगम पालमपुर के तीन वार्डो के लोगों को गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया

तीन वार्डो के लोगों को गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया

0

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की धर्मशाला नाट्य इकाई ने  दूसरे दिन नव निर्मित नगर निगम पालमपुर के तीन वार्डो के लोगों को गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

शनिवार को वार्ड  9 चौकी, वार्ड  10 मरांडा और वार्ड न 11 राजपुर में लोगों को जागरूक किया जायेगा। यहां उपस्थित लोगों को निगम क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं और सेवा की जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
नाट्य इकाई ने लोगों को गीत संगीत के माध्यम से  अगले 3 वर्षों तक निगम क्षेत्र में सभी टैक्सों के माफ किए जाने, पैतृक जददी जमीन पर हक वैसे ही रहने, स्वीट लाइट- गलियों और सड़कों की सुविधाएं देने, घर-घर से कूड़ा उठाने तथा मनरेगा की तर्ज पर मुख्यमंत्री रोजगार शहरीकरण की योजना का प्रावधान की जानकारी उपलब्ध करवाई किया गया है।
निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने भी तीनों वार्डों में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके शीघ्र हल का आश्वासन भी दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि निगम क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आएं
नाट्य इकाई  17 जनवरी को प्रातः साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे तक वार्ड नंबर 12 घुग्घर टांडा, साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक वार्ड नंबर13 टांडा और अढ़ाई से साढ़े 3 बजे तक वार्ड नंबर 14 बेनूरी में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त  नगर निगम  आयुक्त पंकज शर्मा 17 जनवरी को दोपहर 3 :00 से 4:00 बजे तक वार्ड  टांडा  और  4 से 5 बजे तक वार्ड  बनूरी में लोगों से रूबरू होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.