कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का जवाब देने के लिए मतदाता तैयार, हिमाचल में आ रही कांग्रेस की सरकार, जीत का अंतर होगा पहले से भी अधिक : सुर्जन सिंह जोगटा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता श्री एसएस जोगटा ने इंडिया रिपोर्टर टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में इस समय चुनावी लहर कांग्रेस के पक्ष में चल रही है।
जो इस समय लहर चल रही है उसके हिसाब से हिमाचल में कांग्रेस पार्टी 47 से 50 सीटें जीतने में कामयाब होगी।
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर मतदाता जी भर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं ।
श्री जोगटा ने कहा कि जो शक्तिशाली लहर कांग्रेस के पक्ष में चल रही है उसके अनुसार इस बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का अंतर भी पहले से काफी अधिक होगा।
इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की महंगाई और बेरोजगारी की मार को और अधिक सहने में सक्षम नहीं है।
लोग महंगाई व बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं। सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है।
अगर भाजपा सरकार की तानाशाही यूं ही चलती रही तो लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो जाएंगे।
आम आदमी को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। सारा देश त्राही-त्राहि कर रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एक भी नेता महंगाई के सवाल पर कोई बात करने को तैयार ही नहीं है । गरीब जाए भाड़ में हमें तो पूंजीपतियों से मतलब है इसी बात पर चल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के यह नेता ।
श्री जोगटा ने कहा कि इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता जिनमें प्रधानमंत्री मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सभी बड़े नेता व कैबिनेट मंत्री घर-घर जाकर वोट मांगने के लिए मजबूर हो गए हैं उसी से पता लगता है हिमाचल में कांग्रेस की लहर कितना प्रचंड रूप धारण कर चुकी है ।
हालात किसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं की कांग्रेस कितने बड़े बहुमत से हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा को इस बात की चिंता दिन-रात खाए जा रही है है कि पिछली बार भी आसमान छूती महंगाई के कारण ही हिमाचल की चारों सीटें मोदी और अन्य नेताओं की लाख कोशिशें करने के बावजूद कांग्रेस की झोली में जा गिरी थी ।
लोगों ने एक भी सीट भाजपा को न देकर अपना क्रोध जतला दिया था लेकिन भाजपा सरकार फिर भी नहीं सुधरी और महंगाई का आंकड़ा और भी ऊंचा हो गया।
वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अब जबकि से 9 महीने पहले से भी अधिक महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है तो ऐसे में भाजपा को डर है कि परेशान जनता कहीं सभी सीटें कांग्रेस की झोली में न डाल दे।
भाजपा सरकार जानती है कि उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी का जो डंक जनता को मारा है उसके ज़हर का उल्टा असर भाजपा को ही होने वाला है ।
मोदी सरकार जितनी बुरी तरह से गरीब आदमी का खून चूस रही है और बड़े-बड़े पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ों रुपया माफ कर रही है उसके लिए जनता भाजपा को कतई माफ नहीं करेगी तथा कांग्रेस को सत्ता में लाकर अपना आक्रोश ज़ाहिर करेगी।
श्री जोगटा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी केंद्र की तानाशाह भाजपा सरकार की देन है जबकि इसका खामियाजा हिमाचल प्रदेश और अन्य प्रदेशों की सभी भाजपा सरकारों को भुगतना पड़ेगा। यानी करे कोई और भरे कोई का मुहावरा असर दिखाता नजर आ रहा है।