⛔राम सिंह की रैली में उमड़ी भीड़ जनता का मिल रहा भारी समर्थन
⛔हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट बनी कुल्लू विधानसभा
⛔आजाद प्रत्याशी राम सिंह का कुनबा बढ़ाता ही जा रहा है
भुंतर
हिमाचल प्रदेश की कुल्लू विधानसभा इस समय हॉट सीट बन चुकी है l भाजपा का टिकट न मिलने पर बतौर आजाद प्रत्यासी चुनावी मैदान में कूदे राम सिंह का कुनबा दिन प्रति – दिन बढ़ता ही जा रहा है l सोमबार को राम सिंह के समर्थकों ने शमशी से भुंतर को एक रैली निकाल कर जनता से बोट मांगे l रैली में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी जिसमें युवा शक्ति, महिला शक्ति शामिल थी l
जैसे – जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है वही दूसरी तरफ आजाद प्रत्याशी राम सिंह व उनके समर्थक भी अपना कुनबा बढ़ाने मे जुटे हैं l
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे है। लेकिन मुकाबला कांग्रेस के सुंदर ठाकुर व राम सिंह के बीच नजर आ रहा है l आगे क्या समीकरण बनते हैं यह समय ही बताएगा लेकिन आजाद प्रत्यासी राम सिंह आमजन की आवाज बनते जा रहे हैं l
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में राम सिंह का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भुंतर शिवा चौक में राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे मौका मिला तो में कुल्लू विधानसभा के उन अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करूंगा जो आजतक अनदेखी के शिकार रहे l पर्यटक स्थल विकसित करने पर यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा l
वहीं उन्होने कहा कि हमारी टिकट की लड़ाई थी लेकिन महेश्वर सिंह को टिकट देने के बाद छीन लेना यह बहुत गलत हुआ है l 75 साल के बुजुर्ग के साथ यह बहुत बड़ा अन्याय हुआ है l