हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू ने दिखाई दरियादिली, दिया 50 हज़ार का योगदान

0

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लु खण्ड की मासिक बैठक साडाबाई में संपन्न हुई।

9 और 10 जुलाई को भयानक वर्षा और बाढ़ से हुई तबाही पर प्रगट किया गहरा दुख और राहत कोष में एक दिन की बेसिक पेंशन के योगदान का लिया निर्णय वहीं संगठन के सदस्य रहे दिवंगत पी सी शर्मा का मकान बाढ़ में वह जाने पर उनकी पत्नी को दी 50,000 की राशि।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू खंड की मासिक बैठक विगत दिनों साडाबाई में शाम लाल क्रोफा,प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे पेंसनर्स ओर पारिवारिक पेंशनर्स बड़ी संख्या में भाग लिया।
जगदीश वर्मा ने महासचिव की गैर हाजरी में बैठक का संचालन किया सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेशनरो का वर्षा और बाढ़ से रास्ते अबरुद्ध होने के बाबजूद बड़ी संख्या में बैठक में पधारने पर आभार व्यक्त किया । विगत 9 और 10 जुलाई को हुई भयानक वर्षा से हिमाचल विशेषकर लाहुल ,कूल्लु और मंडी जिला में जानमाल की अत्यधिक हुई हानि पर गहरा दुख प्रगट किया। उन्होंने आगे बताया कि इस बाढ़ में संगठन के सदस्य रहे दिवंगत पी सी शर्मा का हाथीथान सिथत पूरा मकान भी बाढ़ में नष्ट हो गया है और पूरा परिवार सड़क पर आ गया है।
शाम लाल क्रोफा ने भी बैठक को संबोधित किया और सभी उपस्थित पेंशनर्ज से इस आपदा में सहयोग का आग्रह किया।बैठक में सर्वसम्मति से एक दिन की बेसिक पेंशन का सहयोग मुख्य मंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया और केंद्रीय कार्यकारिणी को इस बारे हिमाचल बिजली बोर्ड प्रबंधन को अवगत कराने का अनुरोध किया गया वहीं मौके पर ही 50000 कि धनराशि एकत्रित करके दिवंगत पी सी शर्मा की पत्नी श्रीमती सरिता शर्मा को 19 जुलाई को सौंपी गयी है । इस मौके पर शाम लाल क्रोफा, एम पी शर्मा जगदीश वर्मा और वित्त सचिव जेड आर बोध उपस्थित रहे।
———————————————
जारी कर्ता
सुरेश कुमार गोयल
प्रेस सचिव
8219351818

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

Leave A Reply

Your email address will not be published.