हिमाचली कर्मियों को नया वेतनमान देने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद, आशा जतायी कि रिटायर एनपीएस कर्मियों को जल्द मिलेगी सम्मान जनक पेंशन -प्रवीण शर्मा
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश प्रवीण शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर सरकार को बता दिया है कि हमारे रिटायर कर्मियों को 31 जनवरी तक वही पेंशन दी जाए जो सेवानिवृत नेता लोग ले रहे हैं । सरकार बताए कि हमारे रिटायर चपड़ासी ,हमारे रिटायर बाबू ,हमारे शिक्षक ,हमारे पैरामिल्ट्री के जवान किस प्रकार से 1000 की कम पेंशन पर गुजारा करें ।
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा , अराजपत्रित महासंघ , कर्मचारी संघर्ष मोर्चा , हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने एक तरह से ऐलान किया है कि 31 जनवरी तक सभी एनपीएस के तहत रिटायर हुए कर्मियों को सम्मान जनक पेंशन दी जाए ।
एक चपड़ासी को 10000 रुपये पेंशन उसके परिवार के लिए मिलनी चाहिए । एक बाबू व एक शिक्षक को कम से कम 20000 की उसके घर परिवार को पालने के लिए पेंशन मिलनी चाहिए ।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि आज सरकार की तरफ से सीआईडी के माध्यम से प्रश्न फोन माध्यम से पूछे गए जिसका हमनें यही जबाब दिया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हम किसी प्रकार के काले बिल्ले नही लगा रहे पर 31 जनवरी के बाद हम सभी हिमाचल प्रदेश के एनपीएस कर्मी हर दिन काला दिवस मनाएंगे । और अगर बजट सैशन में कर्मचारियों की लंबित बातों को स्वीकार नही किया गया तो मार्च व अप्रैल महीने तक मोर्चा के सभी पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठेंगे ।
दुख हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने पिछली सरकार को पेंशन मुद्दे पर कोसा । पर इतने नही कह पाए कि जिन कर्मियों की पेंशन अखिलेश यादव के अब्बाजान बहाल नही करवा पाए उसे हम बहाल करवाएंगे ।।
हम समानता के अधिकार की बात करते हैं । और उन अधिकारों की बात करते हैं जिन्हें छीन कर हर राजनीतिक दल एक दूसरे पर टिप्पणी कर रहा है ।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जय रामठाकुर जी ने हिमाचली कर्मियों के वेतनमान को पंजाब की तर्ज पर देने की बात की जो कि हर संगठन ने काबिलेतारीफ बताया । अच्छी पहल के साथ प्रदेश के हर पीड़ित कर्मी को उनका जायज हक मिले इसका पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा स्वागत करता है ।
satopint 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=hawi123.Catia-V5-R23-Crack-147-FREE