हिमानी चामुण्डा मंदिर के कपाट 15 मार्च तक हुए बन्द
—पुर्ननिर्माण कार्य की लेबर भी लौट आई
(नगरोटा बगवां) चामुंडा(कांगड़ा)
श्री आदि हिमानी चामुण्डा मंदिर के कपाट आज सुवह विधिवत पूजा अर्चना के बाद 15 मार्च तक बन्द कर दिए गए ।
रविवार को हिमानी चामुण्डा मंदिर ग्ई प्रशासन की टीम मगलवार को लौट आई ।
टीम में लेखाकार सुरेन्द्र दीक्षित ,मंदिर न्यास सदस्य जीत कुमार परस राम , हिमानी चामुण्डा मंदिर के पुजारी मन्दो राम सुभाष चंद्र ,विनय कुमार तथा मंदिर पुर्ननिर्माण कार्य के ठेकेदार पल्लव मेहरा शामिल थे ।
अभी मंदिर में हुएं चढ़ावे के आंकड़े नहीं मिले हैं क्योंकि टीम देर शाम तक ही पहुंच पाएंगी।
यहां बता दे हर साल सर्दियों में हिमानी चामुण्डा मंदिर के कपाट चार माह के लिए बन्द किए जाते हैं । यह एक परम्परा भी है और दुसरी वजह यह भी है इन दिनों दस हजार फुट की ऊंचाई पर भारी बर्फवारी, बर्फानी हवाओं के चलते यहां ठहरना जोखिम भरा है । वहीं मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य की लेबर भी सारा काम समेट कर लौट आई है ।
मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि हिमानी चामुण्डा मंदिर के कपाट चार माह के लिए बन्द कर दिए गए हैं । उन्होंने श्रृद्धालुओ से अपील की है कि इन दिनों कोई मंदिर परिसर का रुख न करें ।