हिमोत्कर्ष परिषद अध्यक्ष जतिंदर कुँवर की तरफ से विनम्र श्रदांजलि

1

*हिमोत्कर्ष परिषद अध्यक्ष जतिंदर कुँवर की तरफ से विनम्र श्रदांजलि*

अत्यंत दुःखद समाचार है।समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ शिव कुमार जी का अतुलनीय योगदान रहा है। हिमोत्कर्ष परिषद के संरक्षक के रूप में उनका मार्गदर्शन हमे लगातार मिलता रहा।रोटरी क्लब,पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन,हिमोत्कर्ष, एनएसपीबी,सनातन धर्म सभा व अनेकों संगठनों के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी गहरी छाप छोड़ी। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें व समस्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति व दुख को सहने की शक्ति दे।समूचे हिमोत्कर्ष परिवार की तरफ से इस महान शख्सियत को विनम्र श्रद्धांजलि।ॐ शान्ति।

Leave A Reply